हाथरस हादसाः लाशों का अंबार देख पुलिसवाले की हार्टअटैक से मौत, टैंपो में बोरे की तरह भरे थे शव

उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में मंगलवार को बड़ा हादसा हो गया। रतिभानपुर में नारायण साकार बाबा के सत्संग समापन के दौरान भगदड़ मच गई और इस घटना में 100 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई। सिकंदराराऊ अस्पताल में लाशों का ढेर लगा है।

 

Arvind Raghuwanshi | Published : Jul 2, 2024 1:53 PM IST / Updated: Jul 04 2024, 07:39 PM IST

हाथरस. उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में हुए हादसे ने हर किसी को हिलाकर रख दिया है। पूरे देशभर में इस वक्त इसी का जिक्र है। कैसे नारायण साकार उर्फ भोले बाबा के सत्संग के दौरान भगदड़ मच गई और देखते ही देखते 100 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई। सिकंदराराऊ अस्पताल में लाशों का ढेर लगा है। सूचना है कि एक पुलिसवाले ने शवों के ढेर का वह भयावह दृश्य देखा तो उसकी हार्टअटैक से मौत हो गई। मृतक पुलिसकर्मी के पहचान रवि यादव के रूप में की गई है।

सिकंदराराऊ CHC में लगा लाशों का ढेर

हाथरस जिले के सिकंदराराऊ CHC में लाशों का ढेर लगा हुआ है। आलम यह है कि जमीन पर ही लाशें बिखरी पड़ी हैं। कोई इलाज के लिए चीख रहा है तो कोई अपने को खोने के लिए मातम बना रहा है। मौके का मंजर इतना भयानक था कि हादसे के बाद जैसे-तैसे घायलों और मृतकों को बस-टैंपो में लादकर अस्पताल ले लाया गया था। जिस किसी ने यह भयावह दृश्य देखा उसके रोंगटे खड़े हो गए।

कल हाथरस जाएंगे सीएम योगी

बताया जा रहा है कि यूपी के इतिहास में यह अब तक का सबसे बड़ा हादसा है। कैसे एक सत्संग में पहुंचे 100 से ज्यादा लोग एक साथ मौत के मुंह में समां गए। खबर है उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को हाथरस हादसे का जायजा लेने और मृतकों के परिवार से मिलने पहुंचेंगे। सीएम योगी ने डीजीपी और कमिश्नर से पूरी रिपोर्ट तलब की है। वहीं CM योगी ने मुख्य सचिव मनोज सिंह और DGP प्रशांत कुमार को घटनास्थल पर भेजा है।

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

हाथरस वाले बाबा के खिलाफ एक्शन मुश्किल...ना तो FIR में नाम, ना ही कोई पुराना ममला!
NEET PG New Exam Date 2024 जारी, जानिए कब होगा एग्जाम
1 ली. पेट्रोल के बराबर होने वाला है टमाटर का दाम, अभी और होगा महंगा
हाथरस हादसा: बाबा नारायण हरि पर क्यों खामोश हैं नेता...सरकार और विपक्ष दोनों मौन?
Arvind Kejriwal Bail News: 150 वकीलों ने क्यों लिखा CJI Chandrachud को खत?|Delhi High Court