हाथरस हादसाः 121 लोगों की मौत के बाद पहली बार 'साकार हरि' सूरजपाल का आया वीडियो, कहा- बहुत दुखी हूं

Published : Jul 06, 2024, 08:12 AM ISTUpdated : Jul 06, 2024, 09:34 AM IST
surajppal

सार

यूपी के हाथरस में हुए भगदड़ के बाद पहली बार बाबा सूरजपाल ने मीडिया पर आकर बयान दिया है। उसने कहा कि मैं 2 जुलाई की घटना के बाद से बहुत दुखी हूं।

Hathras Stampede: यूपी के हाथरस में हुए भगदड़ के बाद पहली बार बाबा सूरजपाल ने मीडिया पर आकर बयान दिया है। उसने कहा- मैं 2 जुलाई की घटना के बाद से बहुत दुखी हूं। भगवान हमें इस दर्द को सहन करने की शक्ति दें। कृपया विश्वास बनाए रखें। सरकार और प्रशासन को विश्वास है कि अराजकता फैलाने वाले किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। मैंने अपने वकील एपी सिंह के माध्यम से समिति के सदस्यों से शोक संतप्त परिवारों और घायलों के साथ खड़े रहने और जीवन भर उनकी मदद करने का अनुरोध किया है।

सूरजपाल उर्फ भोले बाबा ने कहा कि इस जिम्मेदारी को सभी लोग निभा भी रहे हैं। महामंत का सहारा ना छोड़ें। फिलहाल वहीं माध्यम है, जो सभी को सद्गति और सद्बुद्धि प्राप्त होने की इच्छा रखते हैं। इससे पहले घटना को लेकर भोले बाबा ने लिखित बयान दिया था। उन्होंने अपने वकील के माध्यम से कहा था कि इस भगदड़ में उनका कोई हाथ नहीं है। किसी अन्य उपद्रवियों ने इस हादसे को अंजाम दिया है।

ये भी पढ़ें: हाथरस हादसे का ताजा अपडेटः राहुल गांधी ने पोंछे पीड़ितों के आंसू, पढ़ें अब तक गिरफ्तार हुए लोगों के नाम

हाथरस भगदड़ मामले में मुख्य आरोपी गिरफ्तार

हाथरस भगदड़ मामले के मुख्य आरोपी और स्वयंभू बाबा सूरजपाल उर्फ ​​नारायण साकार हरि उर्फ ​​भोले बाबा के सहयोगी देव प्रकाश मधुकर को शुक्रवार को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया गया। हाथरस के पुलिस अधीक्षक निपुण अग्रवाल ने मधुकर की दिल्ली से गिरफ्तारी की पुष्टि की, उन्होंने कहा कि उसे अदालत में पेश करने के लिए हाथरस लाया जा रहा है। इससे पहले यूपी पुलिस ने 6 और लोगों को गिरफ्तार किया है। बता दें कि 2 जुलाई को हुए इस भगदड़ में कुल 121 लोगों की मौत हो गई थी।

ये भी पढ़ें: हाथरस हादसे के मुख्य आरोपी ने दिल्ली में किया सरेंडर, लाया गया यूपी, आज होगी कोर्ट में पेशी

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

योगी सरकार की सशक्तिकरण नीति से सर्वोदय विद्यालय के छात्रों की राष्ट्रीय स्तर पर चमक
योगी सरकार की बाल श्रमिक विद्या योजना से 20 जिलों में 2000 बच्चों को मिलेगा लाभ