HDFC बैंक मैनेजर ने किया सुसाइड, लिखा बहुत मुश्किल है सबको छोड़कर जाना

महज 31 साल के एक युवा ने फांसी लगाकर कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली है। हैरानी की बात तो यह है कि वह एचडीएफसी बैंक का मैनेजर है।

लखनऊ. उत्तरप्रदेश के लखनऊ में एचडीएफसी बैंक के एक मैनेजर ने अपने ही घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। उसने मरने से पहले दो पेज का सुसाइड नोट भी लिखा है। जिसमें परिजनों को मौत का कारण हार्ट अटैक बताने के लिए कहा है। ताकि उसे बीमा की राशि भी मिल जाए और घरवालों को भी उसकी मौत का दु:ख नहीं हो। फिलहाल सुसाइड के कारणों का पता नहीं चला है।

सुसाइड नोट में लिखा बहुत मुश्किल है

Latest Videos

जानकारी के अनुसार लखनऊ यूपी के गोमतीनगर विनयखंड 4 क्षेत्र निवासी प्रशांत शर्मा ने फांसी लगाई है। उनकी उम्र महज 31 साल है और वे एचडीएफसी बैंक की हरदोई रोड़ स्थित ब्रांच में क्षेत्रीय प्रबंधक के पद पर कार्यरत थे। उन्होंने सुसाइड से पहले लिखे एक नोट में लिखा कि बहुत मुश्किल है सब को छोड़कर जाना, लेकिन अब सभी को और परेशान नहीं कर सकता।

माता पिता के साथ रहते थे प्रशांत

मृतक प्रशांत शर्मा अपने माता पिता और पत्नी के साथ रहते थे। बुधवार रात के समय जब किसी काम से उपर की मंजिल पर गए प्रशांत बहुत देर तक नीचे नहीं आए तो उनके पिता ने उपर जाकर देखा तो उनके होश उड़ गए उनका बेटा फांसी के फंदे पर लटका था। जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पीएम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया गया। जहां आज शव का पीएम होने के बाद परिजनों को सौंप दिया जाएगा। जिसके बाद आज उनका अंतिम संस्कार होगा।

किसी को पैसा नहीं देने की लिखी बात

प्रशांत ने अपने सुसाइड नोट में लिखा कि मेरे नाम से कोई पैसा लेने आए तो मना कर देना, इसके अलावा उन्होंने यह भी लिखा कि मेरी मौत का कारण हार्ट अटैक बताना ताकि क्लेम मिल जाएगा। उन्होंने अपने बैंक, एटीएम सहित अन्य पैसों से संबंधित मामले की डिटेल भी लिखी, ताकि उनके जाने के बाद उस पैसे को घरवाले निकाल सकें। उन्होंने लिखा कि लोन भी चुकता कर देना।

नहीं लिखा मौत का कारण

सुसाइड नोट में प्रशांत ने कहीं से कहीं तक अत्महत्या का कारण नहीं लिखा। लेकिन जिस प्रकार से उसने लिखा है बड़ा मुश्किल है सब को छोड़कर जाना, इससे साफ पता चल रहा है कि उसकी मौत की वजह पारिवारिक कलह नहीं हो सकती है। उसने यह भी लिखा कि मैंने आप लोगों को बहुत दु:ख दिया है। सभी खुश रहना। लेकिन जिस प्रकार एक लाइन लिखी है कि कोई मेरे नाम से पैसे मांगने आए तो मना कर देना, इससे पता चल रहा है कि शायद उसने कोई कर्ज ले रखा हो। हालांकि पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। जल्द ही मौत के कारणों का पता चल जाएगा।

 

यह भी पढ़ें: चाइना के बीजिंग में ग्वालियर के युवक की संदिग्ध अवस्था में मौत, महिला ऑनर पर हत्या का आरोप

 

Share this article
click me!

Latest Videos

Manmohan Singh Last Rites: कब और कहां होगा होगा मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार? क्या है प्रोटोकॉल
सोनिया, राहुल और प्रियंका गांधी ने किए मनमोहन सिंह के अंतिम दर्शन, दी श्रद्धांजलि
Manmohan Singh Death News: जब नवजोत सिंह सिद्धू ने मांगी थी मनमोहन सिंह से माफी #Shorts
LIVE🔴:आप ने कांग्रेस को दिया सिर्फ 24 घंटे का समय | AAP | Atishi | Sanjay Singh |
LIVE🔴: नेताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय डॉ. मनमोहन सिंह जी को अंतिम श्रद्धांजलि अर्पित की।