भाजपा नेता उमेश पाल हत्याकांड के मुख्य आरोपी अतीक अमहद के करीबी गुड्डू मुस्लिम के घर कुर्की

Published : Dec 27, 2023, 11:11 AM ISTUpdated : Dec 27, 2023, 11:18 AM IST
prayagraj

सार

यूपी पुलिस ने 5 लाख रुपए के इनामी गैंगस्टर गुड्डू मुस्लिम के घर बड़ी कार्रवाई की है। गुड्डू मुस्लिम माफिया अतीक अहमद का करीबी होने के साथ ही भाजपा नेता उमेश पाल हत्याकांड का मुख्य आरोपी है।

प्रयागराज. भाजपा नेता और वकील उमेश पाल हत्याकांड के मुख्य आरोपी बमबाज गुड्डू मुस्लिम के घर पर पुलिस ने कुर्की की कार्रवाई की है। उसके घर से की गई कुर्की में पुलिस चाकू, बेड, अलमारी, एसी का कैबिनेट सहित अन्य सामान ले गई है। आपको बतादें कि गुड्डू मुस्लिम हत्याकांड के बाद से अभी तक फरार है। जिस पर पुलिस ने 5 लाख का ईनाम भी रखा है।

प्रयागराज में हुआ था हत्याकांड

उत्तरप्रदेश प्रयागराज के घूमनगंज सुलेम सराई क्षेत्र में 24 फरवरी 2023 को भाजपा नेता और वकील उमेश पाल की गोली और बम फेंककर हत्या कर दी गई थी। इस हत्याकांड में कई आरोपी शामिल थे। जिसमें से गुड्डू मुस्लिम भी मुख्य आरोपी था, जो बम फेंकने में माहिर था। गुड्डू मुस्लिम पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। वह बड़ा ही शातिर अपराधी है। यही कारण है कि कई राज्यों में तलाशने के बाद भी वह पुलिस की गिरफ्त से बाहर है।

इनका हुआ था एनकाउंटर

उमेश पाल हत्याकांड में शातिर बमबाज गुड्डू मुस्लिम, अतीक अहमद का बेटा असद, अरबाज, विजय चौधरी, साबिर, गुलाम आदि आरोपियों की पहचान सीसीटीवी फुटेज के आधार पर की गई थी। जिसमें से असद, गुलाम, विजय चौधरी और अरबाज एनकाउंटर में ढेर हो गए हैं। जबकि गुड्डू मुस्लिम फरार है।

यह भी पढ़ें: चाइना के बीजिंग में ग्वालियर के युवक की संदिग्ध अवस्था में मौत, महिला ऑनर पर हत्या का आरोप

 

चार मंजिला मकान को किया था सील

पुलिस ने इस मामले में गुड्डू मुस्लिम के चकिया च​कनिरातुल स्थित चार मंजिली मकान को सील कर दिया था। ये मकान उसकी बीवी चांद के नाम पर है। यहां से पुलिस ने जो सामान मिला है। उसे कुर्क कर लिया है। इससे पहले कुर्की की मुनादी भी करवाई गई थी।

यह भी पढ़ें: शादी से पहले मां बन गई नाबालिग, प्रेम प्रसंग में बनाए शारीरिक संबंध, बच्ची होते ही बेरहम हुई लड़की

 

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

योगी सरकार की सशक्तिकरण नीति से सर्वोदय विद्यालय के छात्रों की राष्ट्रीय स्तर पर चमक
योगी सरकार की बाल श्रमिक विद्या योजना से 20 जिलों में 2000 बच्चों को मिलेगा लाभ