यूपी पुलिस ने 5 लाख रुपए के इनामी गैंगस्टर गुड्डू मुस्लिम के घर बड़ी कार्रवाई की है। गुड्डू मुस्लिम माफिया अतीक अहमद का करीबी होने के साथ ही भाजपा नेता उमेश पाल हत्याकांड का मुख्य आरोपी है।
प्रयागराज. भाजपा नेता और वकील उमेश पाल हत्याकांड के मुख्य आरोपी बमबाज गुड्डू मुस्लिम के घर पर पुलिस ने कुर्की की कार्रवाई की है। उसके घर से की गई कुर्की में पुलिस चाकू, बेड, अलमारी, एसी का कैबिनेट सहित अन्य सामान ले गई है। आपको बतादें कि गुड्डू मुस्लिम हत्याकांड के बाद से अभी तक फरार है। जिस पर पुलिस ने 5 लाख का ईनाम भी रखा है।
प्रयागराज में हुआ था हत्याकांड
उत्तरप्रदेश प्रयागराज के घूमनगंज सुलेम सराई क्षेत्र में 24 फरवरी 2023 को भाजपा नेता और वकील उमेश पाल की गोली और बम फेंककर हत्या कर दी गई थी। इस हत्याकांड में कई आरोपी शामिल थे। जिसमें से गुड्डू मुस्लिम भी मुख्य आरोपी था, जो बम फेंकने में माहिर था। गुड्डू मुस्लिम पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। वह बड़ा ही शातिर अपराधी है। यही कारण है कि कई राज्यों में तलाशने के बाद भी वह पुलिस की गिरफ्त से बाहर है।
इनका हुआ था एनकाउंटर
उमेश पाल हत्याकांड में शातिर बमबाज गुड्डू मुस्लिम, अतीक अहमद का बेटा असद, अरबाज, विजय चौधरी, साबिर, गुलाम आदि आरोपियों की पहचान सीसीटीवी फुटेज के आधार पर की गई थी। जिसमें से असद, गुलाम, विजय चौधरी और अरबाज एनकाउंटर में ढेर हो गए हैं। जबकि गुड्डू मुस्लिम फरार है।
यह भी पढ़ें: चाइना के बीजिंग में ग्वालियर के युवक की संदिग्ध अवस्था में मौत, महिला ऑनर पर हत्या का आरोप
चार मंजिला मकान को किया था सील
पुलिस ने इस मामले में गुड्डू मुस्लिम के चकिया चकनिरातुल स्थित चार मंजिली मकान को सील कर दिया था। ये मकान उसकी बीवी चांद के नाम पर है। यहां से पुलिस ने जो सामान मिला है। उसे कुर्क कर लिया है। इससे पहले कुर्की की मुनादी भी करवाई गई थी।
यह भी पढ़ें: शादी से पहले मां बन गई नाबालिग, प्रेम प्रसंग में बनाए शारीरिक संबंध, बच्ची होते ही बेरहम हुई लड़की