यूपी कांस्टेबल भर्ती में कैंडिडेट्स को 3 साल की छूट, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिया गृह विभाग को आदेश

Published : Dec 26, 2023, 10:35 PM ISTUpdated : Dec 26, 2023, 10:36 PM IST
Yogi Adityanath on BJP Victory

सार

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उम्र संबंधी छूट देने के लिए गृह विभाग को निर्देश दिया है। प्रदेश में 60,244 पुलिस कांस्टेबलों की भर्ती के लिए आवेदन मांगे गए हैं।

Age relaxation in UP Constable recruitment: उत्तर प्रदेश में निकली पुलिस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स की उम्र में तीन साल की छूट का ऐलान कर दिया गया है। प्रदेश में 60,244 पुलिस कांस्टेबलों की भर्ती के लिए आवेदन मांगे गए हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को उम्र संबंधी छूट देने की मांग को मानते हुए इस संबंध में आवश्यक ऐलान किया है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उम्र संबंधी छूट देने के लिए गृह विभाग को निर्देश दिया है। कोरोना महामारी की वजह से प्रतियोगी परीक्षाओं में युवाओं को कई मौका गंवाना पड़ा था। ऐसे में भर्ती निकलने के बाद युवा और तमाम जनप्रतिनिधि यह मांग कर रहे थे कि आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के लिए उम्र में छूट दी जाए।

मंगलवार को जेवर (गौतम बौद्ध नगर) विधायक धीरेंद्र सिंह और अनूपशहर (बुलंदशहर) विधायक संजय शर्मा ने आयु में छूट के लिए लखनऊ में मुख्यमंत्री से मुलाकात की थी। विपक्षी दल राष्ट्रीय लोक दल ने इस मांग को लेकर पश्चिमी उत्तर प्रदेश में जन अभियान भी शुरू किया था।

मुख्यमंत्री कार्यालय से आदेश जारी

सीएम ऑफिस से अधिकारिक बयान में यह बताया गया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रमुख सचिव (गृह विभाग) को इस बार पुलिस भर्ती में सभी श्रेणियों के अभ्यर्थियों की आयु सीमा में तीन साल की छूट देने का निर्देश दिया है।

60244 पुलिस कांस्टेबल्स की भर्ती

यूपी सरकार ने 23 दिसंबर को 60,244 पुलिस कांस्टेबलों की भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की थी। आवेदन प्रक्रिया 27 दिसंबर से शुरू होकर 16 जनवरी तक चलेगी। नोटिफिकेशन के मुताबिक कैंडिडेट्स की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम 22 वर्ष है। पुलिस सेवा में 60,244 रिक्तियों में से 24,102 अनारक्षित हैं। 6,024 आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए, 16,262 अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए, 12,650 अनुसूचित जाति के लिए और 1,204 अनुसूचित जनजाति के लिए हैं। कुल पदों में से 20 प्रतिशत महिलाओं के लिए आरक्षित किए गए हैं।

यह भी पढ़ें:

विनेश फोगाट ने लौटाया मेजर ध्यानचंद खेल रत्न और अर्जुन अवार्ड, पीएम मोदी को लेटर में लिखा-आपके घर की बेटी हालात बता रही

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

BHU के 13,650 छात्रों को डिग्री, लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा में रहा डॉ. वी.के. सारस्वत का बयान
“आपकी बच्ची हमारे पास है” 16 साल की बच्ची अचानक गायब, फिर वकील को आया धमकी भरा मैसेज