22 और 23 जून को प्रदेश के कई इलाकों में वज्रपात के साथ भारी बारिश की चेतावनी, 40 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से चलेगी हवाएं

Published : Jun 21, 2025, 05:32 AM IST
UP Weather Today 21 June 2025

सार

UP Weather Today: उत्तर प्रदेश में मानसून पूरी तरह सक्रिय हो गया है। अब राज्य के सभी हिस्सों में इसका असर दिख रहा है। मौसम विभाग ने 22 जून को भारी बारिश और तेज हवाओं का अलर्ट जारी किया है।

UP Weather Today: उत्तर प्रदेश में मानसून पूरी तरह पहुंच चुका है। पहले यह सिर्फ दक्षिणी हिस्सों में था, लेकिन अब तराई, मध्य और पश्चिमी जिलों में भी असर दिखने लगा है। गुरुवार और शुक्रवार को कई इलाकों में अच्छी बारिश हुई। मौसम विभाग का कहना है कि 22 जून को प्रदेश के ज्यादात्तर जिलों में भारी बारिश हो सकती है। साथ ही तेज हवाएं चलने की भी संभावना है।

तेज बारिश के साथ बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी यूपी के कई इलाकों में 21 जून को कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ वज्रपात और 30-40 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से झोंकेदार हवाएं चलने की संभावना है। इसके साथ ही कुछ स्थानों पर भारी बारिश भी हो सकती है। पूर्वी यूपी के जिलों में भी इसी अवधि में तेज बारिश का असर देखने को मिलेगा। मौसम विभाग ने बताया कि 20 और 21 जून को यहां भी कहीं-कहीं गरज-चमक, वज्रपात और झोंकेदार हवाओं के साथ भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है।

यह भी पढ़ें: इंफ्रास्ट्रक्चर की गति बढ़ने से होगी प्रगति तो आएगी समृद्धि : CM योगी आदित्यनाथ

22 और 23 जून को भारी बारिश की संभावना

22 और 23 जून को प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में बारिश, गरज-चमक और बौछारें पड़ने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार, 22 जून को कई स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है, जबकि 23 जून को कुछ इलाकों में भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है।

 

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

4 साल इंतजार के बाद पैदा हुए बच्चे की 23वें दिन नींद में मौत, पैरेंट्स को अलर्ट करने वाली खबर!
ये हैं भदोही की रेखा : कभी सिलाई करती थीं, अब बना रहीं डिटर्जेंट पाउडर