
Hamirpur unique Holi tradition: हमीरपुर (उत्तर प्रदेश): होली का त्योहार भारत में अनगिनत रंगों, उत्साह और परंपराओं के साथ मनाया जाता है, लेकिन यूपी के हमीरपुर जिले की होली कुछ खास है। यहां होली केवल रंगों का खेल नहीं, बल्कि सदियों पुरानी अनोखी परंपराओं से भरा उत्सव है। इस साल 2025 में होली 14 मार्च को मनाई जाएगी, जबकि होलिका दहन 13 मार्च को होगा। लेकिन क्या आपने कभी सुना है कि होली के मौके पर 'दूल्हे की बारात' निकाली जाती है? वो भी केवल महिलाओं द्वारा?
हमीरपुर में होली पर 300 साल पुरानी अनूठी परंपरा निभाई जाती है। इस परंपरा के तहत गांव की महिलाएं राम जानकी मंदिर से ‘होली के दूल्हे’ की बारात निकालती हैं और सबसे रोचक बात यह है कि इसमें किसी पुरुष की भागीदारी नहीं होती। इस खास बारात में दर्जनों घोड़े, बैंड-बाजा और पारंपरिक रीति-रिवाज शामिल होते हैं, जिससे पूरे क्षेत्र में अलग ही माहौल बन जाता है।
यह भी पढ़ें: Holi Holiday 2025: यूपी में होली पर 2 या 3 दिन नहीं बल्कि इतने दिनों की मिलेगी छुट्टी, देखें पूरी लिस्ट
गांव की महिलाएं रंगों से सराबोर होकर पूरी मस्ती के साथ इस अनोखी बारात का हिस्सा बनती हैं। एक व्यक्ति को दूल्हे के रूप में घोड़े पर बैठाया जाता है, जिसे पूरे गांव में बैंड-बाजे के साथ घुमाया जाता है। इस दौरान महिलाएं घर-घर जाकर दूल्हे का टीका करती हैं, आरती उतारती हैं और होली की मिठाई खिलाकर उसे विदा करती हैं।
दूल्हे की बारात निकालने के बाद ही गांव में असली होली का जश्न शुरू होता है। पूरे गांव में रंग-गुलाल उड़ाए जाते हैं और परंपरागत ढंग से होली खेली जाती है। इसके बाद हिरण्यकश्यप वध की लीलाओं का मंचन किया जाता है, जो इस त्योहार को और भी भव्य बना देता है।
हमीरपुर की यह अनोखी परंपरा अब पूरे देश में प्रसिद्ध हो चुकी है। हर साल सैकड़ों लोग इस रंगीन और अनूठी होली का गवाह बनने के लिए यहां पहुंचते हैं।
यह भी पढ़ें: होली पर जाना है घर लेकिन वेटिंग में है टिकट, जानें कंफर्म होगा या नहीं?
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।