Holi 2025 : जब जनता संग होली खेलने पहुंचे CM YOGI! रंग, उमंग और राष्ट्रवाद पर दे दिया बड़ा संदेश!

How Yogi Adityanath celebrated Holi in Gorakhpur : सीएम योगी ने गोरखपुर में जनता के साथ होली मनाई। उन्होंने राष्ट्रीय एकता का संदेश दिया और कहा कि भारत की तरक्की एकता में है।

Yogi Adityanath Holi celebration: पूरे देश में आज रंगों का त्योहार होली धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर पहुंचे और जनता के साथ इस उत्सव में शामिल हुए। उन्होंने होली के मौके पर राष्ट्रीय एकता का संदेश देते हुए कहा कि भारत तभी विकसित होगा जब इसके लोग एकजुट रहेंगे।

‘जहां धर्म, वहां विजय!’— सीएम योगी का सनातन धर्म पर जोर

सीएम योगी ने अपने संबोधन में कहा कि सनातन धर्म का मूल मंत्र है—जहां धर्म होगा, वहां विजय होगी। उन्होंने पीएम मोदी द्वारा विकसित भारत के संकल्प की बात करते हुए कहा कि यदि भारत एकजुट रहेगा, तो उसे दुनिया की कोई भी ताकत रोक नहीं सकेगी।

Latest Videos

एम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सनातन धर्म की शक्ति हमारी आस्था में है, और हमारी आस्था की आत्मा हमारे त्योहारों में बसती है। भारत के त्योहारों और उत्सवों की परंपरा अद्वितीय है, और इन्हीं से हमारी संस्कृति जीवंत बनी रहती है।

यह भी पढ़ें: Yogi Adityanath Holi 2025: सीएम योगी ने गोरखनाथ मंदिर में भक्तों संग खेली होली, गाया फाग गीत

मुख्यमंत्री ने हाल ही में प्रयागराज में हुए महाकुंभ का जिक्र करते हुए कहा कि वहां 66 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने बिना किसी भेदभाव के आस्था की डुबकी लगाई। उन्होंने कहा कि जो लोग हिंदू समाज को जाति के आधार पर बंटा हुआ मानते थे, महाकुंभ ने उनकी सोच को पूरी तरह बदल दिया।

गोरखपुर में धूमधाम से खेली होली, सीएम योगी ने बरसाए फूल और रंग

गोरखनाथ मंदिर परिसर में होली का उत्सव बेहद खास रहा। सीएम योगी ने जनता पर पुष्प वर्षा की और खुद भी रंगों में सराबोर हो गए। उन्होंने सोशल मीडिया पर शुभकामनाएं देते हुए लिखा— “रंग, उमंग और उत्साह वाली होली, समता, समरसता और सौहार्द वाली होली! प्रदेशवासियों को ‘रंगोत्सव’ की हार्दिक शुभकामनाएं!” सीएम योगी ने कहा कि होली केवल रंगों का त्योहार नहीं, बल्कि यह हमें एकता और भाईचारे का भी संदेश देती है। उन्होंने सभी को सौहार्द और प्रेम से इस त्योहार को मनाने की अपील की।

यह भी पढ़ें: UP News: चलती बस में ब्लास्ट की प्लानिंग! Lucknow में सनसनी! संदिग्ध ISI एजेंट गिरफ्तार!

Share this article
click me!

Latest Videos

Arjun Rampal ने Baba Mahakal के दरबार में लगाई अर्जी #shorts
कर्नाटकः कॉन्ट्रेक्ट में अब 4% मुस्लिम कोटा, BJP ने बताया जिन्ना मानसिकता का बजट
'सोच-समझकर बोलें, यहां राजा-महाराजाओं का कानून चल रहा है'। Abu Azmi
'मुसलमानों के आप सच्चे हमदर्द हैं तो खामोश बैठ जाओ', Maulana Sajid Rashidi ने Owaisi को जमकर सुनाया
Patna: RJD नेता Tej Pratap Yadav की होली देख लीजिए