Holi पर घर जाने की टेंशन खत्म! रेलवे ने चलाई नई स्पेशल ट्रेन, देखें पूरा शेड्यूल

Published : Mar 04, 2025, 09:50 AM IST
prayagraj mahakumbh 2025 railway update trains cancelled sangam station closed

सार

Holi special train schedule: होली पर घर जाने की चिंता अब खत्म! दिल्ली से गोरखपुर के लिए स्पेशल ट्रेन चलेगी। 7, 14 और 21 मार्च को दोपहर 2 बजे नई दिल्ली से रवाना होगी।

Delhi Gorakhpur Holi special train: होली के अवसर पर यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए भारतीय रेलवे ने नई दिल्ली-गोरखपुर होली स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है। यह ट्रेन खासतौर पर उन लोगों के लिए राहत लेकर आई है, जो होली पर अपने परिवार के साथ त्योहार मनाने के लिए उत्तर प्रदेश जाना चाहते हैं।

रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि त्योहार के दौरान अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए रेलवे ने यह विशेष ट्रेन चलाई है। यात्रियों की सुविधा के लिए इस ट्रेन में कुल 21 कोच लगाए गए हैं, जिसमें स्लीपर, एसी और जनरल कोच शामिल हैं।

नई दिल्ली से गोरखपुर के लिए होली स्पेशल ट्रेन का शेड्यूल

ट्रेन नंबर 04022 (नई दिल्ली-गोरखपुर), चलने की तिथि: 7, 14 और 21 मार्च (शुक्रवार), नई दिल्ली से प्रस्थान: 14:00 बजे

यह भी पढ़ें: Noida में Pit Bull का खूनी हमला! शख्स को घसीटकर नोचा, वीडियो देख रोंगटे खड़े हो जाएंगे!

  • गाजियाबाद – 14:54 बजे
  • मुरादाबाद – 18:03 बजे
  • बरेली – 19:23 बजे
  • शाहजहांपुर – 20:34 बजे
  • लखनऊ जंक्शन – 22:30 बजे
  • गोंडा – 01:20 बजे
  • बस्ती – 02:42 बजे
  • गोरखपुर पहुंचेगी – सुबह 05:00 बजे

गोरखपुर से नई दिल्ली के लिए वापसी ट्रेन का शेड्यूल

ट्रेन नंबर 04021 (गोरखपुर-नई दिल्ली), चलने की तिथि: 8, 15 और 22 मार्च (शनिवार), गोरखपुर से प्रस्थान: 07:00 बजे

  • बस्ती – 08:05 बजे
  • गोंडा – 09:45 बजे
  • लखनऊ जंक्शन – 13:35 बजे
  • शाहजहांपुर – 16:30 बजे
  • बरेली – 17:35 बजे
  • मुरादाबाद – 19:08 बजे
  • गाजियाबाद – 22:12 बजे
  • नई दिल्ली पहुंचेगी – 23:10 बजे

टिकट बुकिंग की प्रक्रिया

यात्री इस होली स्पेशल ट्रेन की टिकटें ऑनलाइन IRCTC वेबसाइट या रेलवे काउंटर से बुक कर सकते हैं। भीड़भाड़ से बचने के लिए रेलवे ने पहले से टिकट बुक करने की सलाह दी है। यह ट्रेन खासतौर पर दिल्ली-एनसीआर में रहने वाले उत्तर प्रदेश के यात्रियों के लिए लाभदायक होगी, जिससे वे आसानी से घर पहुंचकर होली का त्योहार अपने परिवार के साथ मना सकेंगे।

यह भी पढ़ें: BSP में अंदरूनी कलह का आकाश आनंद ने किया था इशारा? वो Speech, जिससे भड़क गईं मायावती!

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

योगी सरकार की सशक्तिकरण नीति से सर्वोदय विद्यालय के छात्रों की राष्ट्रीय स्तर पर चमक
योगी सरकार की बाल श्रमिक विद्या योजना से 20 जिलों में 2000 बच्चों को मिलेगा लाभ