UP Board Exam 2025 में नकल कांड, सपा सांसद के कॉलेज में पड़ा छापा!

Published : Mar 04, 2025, 09:18 AM ISTUpdated : Mar 04, 2025, 09:35 AM IST
up board exam 2025 cheating auraiya sp mp case exam

सार

UP Board exam cheating case: औरैया के एक इंटर कॉलेज में नकल का मामला सामने आया है, जिसमें सपा सांसद देवेश शाक्य, उनकी बहन और कॉलेज प्रबंधन पर FIR दर्ज हुई है। एसडीएम के साथ धक्का-मुक्की भी हुई।

UP Board exam 2025 cheating: उत्तर प्रदेश में यूपी बोर्ड परीक्षा 2025 के दौरान नकल के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। ताजा मामला औरैया जिले के भटौरा बिधूना स्थित सिद्धार्थ इंटर कॉलेज का है, जहां परीक्षा केंद्र में नकल कराए जाने का मामला सामने आया है। इस मामले में समाजवादी पार्टी (सपा) के एटा सांसद देवेश शाक्य, कॉलेज प्रबंधन और उनकी बहन के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया गया है। वहीं, कॉलेज के अन्य कर्मचारी को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है।

नकल करते पकड़े गए, एसडीएम से धक्का-मुक्की

परीक्षा के दौरान प्रशासन को सूचना मिली कि केंद्र में संगठित रूप से नकल कराई जा रही है। सूचना पर जोनल मजिस्ट्रेट एसडीएम गरिमा सोनकिया और स्टैटिक्स मजिस्ट्रेट मौके पर पहुंचीं और परीक्षा केंद्र का निरीक्षण किया। इस दौरान लिपिक कुलदीप कुमार को रजिस्टर से नकल कराते हुए पकड़ा गया। जब एसडीएम ने छात्र की उत्तर पुस्तिका जब्त करनी चाही, तो वहां मौजूद स्टाफ ने उनके साथ धक्का-मुक्की की, जिससे उनका मोबाइल भी गिरकर टूट गया।

यह भी पढ़ें: पहले पद से हटाया, अब पार्टी से! भतीजे Akash Anand से Mayawati को क्या थी नाराजगी?

घटना की सूचना मिलते ही डीएम डॉक्टर इंद्रमणि त्रिपाठी और एसपी अभिजीत आर. शंकर भी परीक्षा केंद्र पहुंचे। इस मामले में कॉलेज प्रबंधन, सांसद देवेश शाक्य, उनकी बहन और प्रधानाचार्य अंचल शाक्य के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया गया। वहीं, जिला विद्यालय निरीक्षक ने केंद्र व्यवस्थापक प्रज्ञा के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें हटा दिया है।

सपा सांसद बोले- ‘ये राजनीतिक साजिश’

इस पूरे घटनाक्रम पर प्रतिक्रिया देते हुए सांसद देवेश शाक्य ने इसे राजनीतिक षड्यंत्र करार दिया। उन्होंने कहा कि साजिश के तहत उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है और पूरे मामले की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए। यूपी बोर्ड परीक्षा 2025 को नकल मुक्त बनाने के लिए प्रशासन लगातार सख्त कदम उठा रहा है। विभिन्न जिलों में विशेष टीमें बनाई गई हैं, जो परीक्षा केंद्रों पर औचक निरीक्षण कर रही हैं। सरकार ने साफ कर दिया है कि परीक्षा में नकल को किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें: Noida में Pit Bull का खूनी हमला! शख्स को घसीटकर नोचा, वीडियो देख रोंगटे खड़े हो जाएंगे!

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

योगी सरकार का बड़ा ऐलान, अब बाबा साहेब की प्रतिमा को मिलेगी फुल सिक्योरिटी
IndiGo flights : कभी गु्स्सा तो कभी आंसू, वाराणसी में बुजुर्ग यात्रियों का दर्द