गृहमंत्री अमित शाह अपना दल संस्थापक डॉ. सोनेलाल पटेल की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए। लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में उन्होंने कहा कि 2024 का लोकसभा चुनाव भाजपा अपना दल और निषाद पार्टी के साथ लड़ेगी।
लखनऊ: अपना दल के संस्थापक डॉ. सोनेलाल पटेल की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने गृहमंत्री अमित शाह लखनऊ पहुंचे। इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने अपने संबोधन के दौरान कहा कि लोकसभा चुनाव 2024 भाजपा, अपना दल और निषाद पार्टी मिलकर लड़ेगी। इस दौरान उनके द्वारा 300 से अधिक सीटे जिताने का आह्वान किया गया। इसी के साथ मोदी सरकार के द्वारा किए गए कामों के बारे में भी उन्होंने जानकारी दी।