UP: 'हजार फीट गहरी खाई... तीस्ता का बहाव तेज', बहू-बेटे की तलाश में गया पिता खाली हाथ लौटा

Published : Jun 11, 2025, 11:55 AM IST
honeymoon couple missing sikkim teesta accident news pratapgarh

सार

honeymoon couple missing: हनीमून मना रहे प्रतापगढ़ के नवविवाहित जोड़े की कार सिक्किम में खाई में गिर गई। 13 दिनों की तलाश के बाद भी उनका कुछ पता नहीं चला है, परिवार अब चमत्कार की उम्मीद कर रहा है।

newlywed couple missing Sikkim: प्रतापगढ़ से सिक्किम घूमने गए एक नवविवाहित जोड़े की खुशियां कुछ ही दिनों में मातम में बदल गईं। हनीमून पर गए कौशलेंद्र और अंकिता का वाहन हादसे का शिकार हो गया और वे अब तक लापता हैं। तीस्ता नदी की गहराई में समाया यह रहस्य 13 दिन बाद भी सामने नहीं आया है।

13 दिन की कोशिशों के बाद कौशलेंद्र के पिता शेर बहादुर और अन्य रिश्तेदार मंगलवार शाम को सिक्किम से वापस लौटे। जैसे ही वे प्रतापगढ़ के राहाटीकर गांव पहुंचे, पूरे इलाके में मातमी सन्नाटा पसर गया। किसी को भी उम्मीद नहीं थी कि बेटा-बहू की खोज अधूरी रह जाएगी।

रेस्क्यू टीम को मिला केवल साइलेंसर और पहिया

एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की संयुक्त टीमें सर्च ऑपरेशन चला रही हैं। अब तक वाहन का पहिया, साइलेंसर और कुछ कपड़े बरामद हुए हैं, लेकिन इनमें से कोई भी सामान कौशलेंद्र या अंकिता का नहीं है। चट्टानों और मलबों के बीच सर्च करना अभी भी एक बड़ी चुनौती बना हुआ है।

टीमें लगभग आठ किलोमीटर के दायरे में खोजबीन कर रही हैं। तीस्ता नदी का बहाव सामान्य हो चुका है, लेकिन मलबे के बीच तलाश आसान नहीं है। मौसम साफ होने के बाद प्रयासों में तेजी आई है।

मुख्यमंत्री व डीजीपी से मिली मदद, बढ़ा अभियान

परिजनों ने सिक्किम के डीजीपी और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री से मुलाकात की, जिसके बाद रेस्क्यू ऑपरेशन में तेजी आई। अधिकारियों द्वारा हर दिन की रिपोर्ट साझा की जा रही है। हादसे में घायल दो पर्यटकों ने कौशलेंद्र और अंकिता की तस्वीरें देखकर पुष्टि की कि वे उसी वाहन में सवार थे। यह बात परिवार के लिए भावुक और असहनीय थी।

ईश्वर से की जा रही दुआ, महामृत्युंजय जाप शुरू

परिवार और गांववालों ने बच्चों की सलामती के लिए धार्मिक अनुष्ठान शुरू कर दिए हैं। बुधवार से मां दुर्गेश्वरी धाम में 51 हजार महामृत्युंजय जाप का आयोजन किया गया है, जो पांच दिन तक चलेगा।

बता दें, 29 मई की रात सिक्किम के मंगन जिले में गंगटोक से लौटते समय एक पर्यटक वाहन भारी बारिश के चलते 1000 फीट गहरी खाई में गिर गया। वाहन में कुल 11 लोग सवार थे, जिसमें से 1 की मौत, 2 घायल और 8 लापता हो गए। कौशलेंद्र प्रताप सिंह (29) अपने माता-पिता की इकलौती संतान थे। 5 मई को उसकी शादी अंकिता सिंह (26) से हुई थी। शादी के बाद 24 मई को दोनों हनीमून पर सिक्किम रवाना हुए थे।

परिवार की आखिरी उम्मीद अब चमत्कार पर टिकी

13 दिनों की तलाश के बाद भी जब कोई ठोस जानकारी नहीं मिली, तो परिजन अब किसी चमत्कार की आस लगाए बैठे हैं। सरकार और प्रशासन की हर संभव मदद के बावजूद परिवार की आंखों से आंसू थम नहीं रहे हैं।

यह भी पढ़ें: UP News: प्रेमिका से शारीरिक संबंध बनाए, फिर कहा जहर पी लो तब करूंगा शादी, भागा प्रेमी

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

योगी सरकार की सशक्तिकरण नीति से सर्वोदय विद्यालय के छात्रों की राष्ट्रीय स्तर पर चमक
योगी सरकार की बाल श्रमिक विद्या योजना से 20 जिलों में 2000 बच्चों को मिलेगा लाभ