
बागपत. उत्तर प्रदेश के बागपत से क्राइम की बड़ी घटना सामने आई है। जिसे ऑनर किलिंग अंदाज में अंजाम दिया गया है। पहले तो दिल्ली यूनिवर्सिटी से छात्र का किडनैप किया, इसके बाद उसे बेरहमी ईंट और डंडों से पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया। यह पूरा मामला लव अफेयर को लेकर है, जिसे लड़की परिवार वालों ने अंजाम दिया है। पुलिस ने इस मर्डर मामले दो युवकों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ शुरू कर दी है।
लड़की की मां ने कॉल करके हिमांशु को बुलाया था मिलने
मतृक छात्र की पहचान हिमांशु शर्मा (22) के रूप में हुई है, जो कि बागपत जिले के पाबला गांव का रहने वाला था। शुरूआती जांच में सामने आया है कि हिमंशु को लड़की मां ने वीडियो चैटिंग और कॉल करने के लिए पहले मिलने के लिए घर के बाहर बुलाया। इसके बाद वहा पहले से मौजूद आरोपी पवन, अजय, तीन रिश्तेदार और चार अज्ञात लोगों ने हिमांशु को अगवा कर लिया। जानवरों की तरह उसे बेहरमी से पीट गया। पिटाई के बाद घायल हालत में उसे बागपत जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन इलाज के वक्त उसने दम तोड़ दिया।
एफआईआर में लड़की के परिवार के सात सदस्यों के नाम
वहीं इस पूरे मामले में बागपत पुलिस अधिकारी एडिशनल पुलिस अधीक्षक एनपी सिंह ने कहा की मामले में दो गिरफ्तारी हो चुकी हैं, एफआईआर में लड़की के परिवार के सात सदस्यों के नाम हैं, जिसमें उसकी मां भी शामिल है। बाकी की तलाश जारी है। वहीं लड़की की मां ने शिकायत में लिखवाया है कि हिमांशु ने उनके बेटी के साथ छेड़छाड़ की है। जिसक और उसके बाद वह उसे ब्लैकमेल कर रहा है। बताया जाता है कि लड़की के परिवार वाले और लड़का एक ही गांव के रहने वाले हैं।
हिमांशु दिल्ली यूनिवर्सिटी के स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग का छात्र
बता दें कि हिमांशु दिल्ली यूनिवर्सिटी के स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग में बीए सेकेंड ईयर का छात्र था। हिमांशु अपनी मां और छोटी बहन के साथ दिल्ली में रहता था। मां रजनी को पति नसे 12 पहले ही छोड़ दिया था। मां उत्तर-पूर्वी दिल्ली के न्यू उस्मानपुर में एक छोटी सी किराने की दुकान चलाती हैं और कपड़े सिलकर अपना गुजारा करती हैं। जिसे बेटे हिमांशु का करियर बनाने के लिए वो दिन रात मेहनत कर रही थी। अब उसकी हत्या कर दी गई है।
यह भी पढ़ें-दहला देने वाली है जैसमलेर की यह तस्वीर, एक ही घर में निकली कोबरा की पूरी फैमिली
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।