सुलतानपुर यूपी में भीषण सड़क हादसा : बिहार से यूपी जा रही कार डिवाइडर से टकराई, पति-पत्नी सहित तीन की मौत

Published : Feb 23, 2024, 05:44 PM IST
Horrific road accident

सार

उत्तरप्रदेश में शुक्रवार को एक भीषण सड़क हादसा हो गया है। जिसमें पति, पत्नी सहित 3 लोगों की मौत हो गई है। जबकि एक गंभीर रूप से घायल है। जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है।

सुलतानपुर. यूपी के सुलतानपुर जिले में शुक्रवार को एक भीषण सड़क हादसा हो गया है। जिसमें पति, पत्नी सहित तीन लोगों की मौत हो गई है। हादसा इतना भयंकर था कि देखने वालों की रूह तक कांप उठी। जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को गाड़ी से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।

तेज रफ्तार कार डिवाइडर पर टकराई

भीषण सड़क हादसा यूपी में कूरेभार थाना क्षेत्र में सेउर के समीप सर्विस लाइन पर हुआ है। कार में सवार लोग लखनउ से बिहार की तरफ जा रहे थे। तभी शुक्रवार सुबह करीब 7 बजे तेज रफ्तार से जा रही कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराई। इस कारण कार में सवार पति, पत्नी सहित 3 लोगों की मौत हो गई।

इनकी हुई मौत

कार में बिहार के बिहिया आरा निवासी रामचंद्र गुप्ता 55 साल,उनकी पत्नी माया देवी 52 साल, चिंता देवी 55 साल की मौत हो गई। वहीं कार में सवार रामचंद्र का बेटा विकास 30 साल गंभीर रूप से घायल है। जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है। जानकारी मिलने पर घटना स्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गई।

 

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

प्रयागराज माघ मेला 2026: सूर्य-चंद्र नक्षत्रों और आध्यात्मिक परंपरा को समेटे नया लोगो लॉन्च
योगी सरकार की बड़ी सफलता: लखनऊ नंबर-1, UP में रिकॉर्ड 3 लाख से ज्यादा रूफटॉप सोलर इंस्टॉलेशन पूरे