
मेरठ न्यूज: उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले से चौंकाने वाली खबर है, जहां एक 15 वर्षीय लड़के ने परलोक के बारे में जानने की उत्सुकता में खुद को गोली मार ली। लड़के ने अपने परिवार के सामने खुद को गोली मार ली, जिसके बाद उसकी मौके पर ही मौत हो गई। यह बेहद चौंकाने वाली घटना मेरठ शहर की एपेक्स कॉलोनी में हुई।
घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन परिजनों ने अभी तक कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, 9वीं क्लास में पढ़ने वाले युवराज राणा ने मौत से पहले गूगल और यूट्यूब पर गरुड़ पुराण के बारे में पढ़ा 'मृत्यु के बाद क्या होता है', 'मृत्यु के तरीके' और 'मृत्यु के बाद आत्मा कहां जाती है' के बारे में सर्च किया था। आपको बता दें कि मृतक के पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। पुलिस ने घटना में इस्तेमाल की गई पिस्टल बरामद कर ली है। पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि बच्चे के पास पिस्टल कैसे आई।
रिपोर्ट के अनुसार मृतक युवराज बुरे लड़कों की संगत में पड़ गया था और उसे उसकी मां और भाई आए दिन डांटते थे, जिससे वह परेशान था और घर के लोगों से भी बात नहीं करता था।
ये भी पढ़ें- Prayagraj MahaKumbh 2025: महिलाएं कैसे बनती है नागा साधु, जानिए इनकी लाइफस्टाइल
ये भी पढ़ें- कमरे में पत्नी के उतरवाए कपड़े फिर... दहेज के लिए हैवान बना पति! सारी हदें पार
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।