पति के टुकड़े करने वाले मुस्कान की जेल में कैसे बीती पहली रात? रातभर नहीं सोई, खाने से भी किया इनकार

Published : Mar 20, 2025, 03:14 PM IST
Meerut Murder Case

सार

Meerut Murder Case: मेरठ में सौरभ राजपूत की हत्या की आरोपी मुस्कान जेल में पहली ही रात बेचैन रही। उसने न तो रात का खाना खाया और न ही सो पाई। 

Meerut Murder Case: सौरभ सिंह राजपूत मर्डर केस में आरोपी पत्नी मुस्कान रस्तोगी और उसका बॉयफ्रेंड मेरठ जेल में बंद हैं। कोर्ट ने दोनों को 14 दिन के न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मुस्कान जेल को जब जेल ले जाया गया तो वह बिल्कुल शांत थी। मुस्कान ने अपनी बैरक में साहिल के सामने रखने की बात कही लेकिन जेल मैनुअल के नियमों के अनुसार, महिला कैदियों को पुरुष कैदियों से अलग रखा जाता है, इसलिए उसकी यह इच्छा पूरी नहीं हो सकी।

पूरी रात जेल में टहलती रही मुस्कान

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मुस्कान को बैरक नंबर 12 और साहिल को बैरक नंबर 18 में रखा गया। जैसे ही शाम के सात बजे मुस्कान को जेल में लाया गया उसके हाव-भाव बदल गए। पूरी रात उसे नींद नहीं आई। वह उठकर इधर-उधर टहलती हुई नजर आई। ऐसा लग रहा था मानो उसकी आंखों से नींद कहीं गायब हो गई हो। रात में उसने कुछ खाने से भी इनकार कर दिया। जब उसे जेल ले जाया जा रहा था तब मुस्कान ये कहते हुए नजर आई थी कि मैंने जो कुछ किया वो अच्छा नहीं किया। मुझे सौरभ का कत्ल नहीं करना चाहिए था।

यह भी पढ़ें: 2 जल्लाद बीवियांः एक मेरठ की मुस्कान-दूसरी जयपुर की गोपी, एक ने तो पति को 15 टुकड़ों में काटा

वकीलों ने दोनों की जमकर पिटाई की थी

बुधवार को जब पुलिस ने मुस्कान और उसके बॉयफ्रेंड को मीडिया के सामने लाया गया तो मुस्कान ने मांग में सिंदूर लगा रखी थी। जब उससे पूछा गया कि ये सिंदूर किसके नाम का है तो इसपर उसने कोई जवाब नहीं दिया। इसके बाद पुलिस दोनों को कोर्ट ले गई, लेकिन कोर्ट के बाहर वकीलों की भीड़ ने उन्हें घेर लिया। वकीलों ने दोनों की जमकर पिटाई की। साहिल के बाल खींचे गए, उसके कपड़े तक फाड़ दिए। पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद दोनों को बचाकर कोर्ट रूम में पहुंचाया।

 

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

योगी सरकार का बड़ा ऐलान, अब बाबा साहेब की प्रतिमा को मिलेगी फुल सिक्योरिटी
IndiGo flights : कभी गु्स्सा तो कभी आंसू, वाराणसी में बुजुर्ग यात्रियों का दर्द