पति के टुकड़े करने वाले मुस्कान की जेल में कैसे बीती पहली रात? रातभर नहीं सोई, खाने से भी किया इनकार

सार

Meerut Murder Case: मेरठ में सौरभ राजपूत की हत्या की आरोपी मुस्कान जेल में पहली ही रात बेचैन रही। उसने न तो रात का खाना खाया और न ही सो पाई। 

Meerut Murder Case: सौरभ सिंह राजपूत मर्डर केस में आरोपी पत्नी मुस्कान रस्तोगी और उसका बॉयफ्रेंड मेरठ जेल में बंद हैं। कोर्ट ने दोनों को 14 दिन के न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मुस्कान जेल को जब जेल ले जाया गया तो वह बिल्कुल शांत थी। मुस्कान ने अपनी बैरक में साहिल के सामने रखने की बात कही लेकिन जेल मैनुअल के नियमों के अनुसार, महिला कैदियों को पुरुष कैदियों से अलग रखा जाता है, इसलिए उसकी यह इच्छा पूरी नहीं हो सकी।

पूरी रात जेल में टहलती रही मुस्कान

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मुस्कान को बैरक नंबर 12 और साहिल को बैरक नंबर 18 में रखा गया। जैसे ही शाम के सात बजे मुस्कान को जेल में लाया गया उसके हाव-भाव बदल गए। पूरी रात उसे नींद नहीं आई। वह उठकर इधर-उधर टहलती हुई नजर आई। ऐसा लग रहा था मानो उसकी आंखों से नींद कहीं गायब हो गई हो। रात में उसने कुछ खाने से भी इनकार कर दिया। जब उसे जेल ले जाया जा रहा था तब मुस्कान ये कहते हुए नजर आई थी कि मैंने जो कुछ किया वो अच्छा नहीं किया। मुझे सौरभ का कत्ल नहीं करना चाहिए था।

यह भी पढ़ें: 2 जल्लाद बीवियांः एक मेरठ की मुस्कान-दूसरी जयपुर की गोपी, एक ने तो पति को 15 टुकड़ों में काटा

Latest Videos

वकीलों ने दोनों की जमकर पिटाई की थी

बुधवार को जब पुलिस ने मुस्कान और उसके बॉयफ्रेंड को मीडिया के सामने लाया गया तो मुस्कान ने मांग में सिंदूर लगा रखी थी। जब उससे पूछा गया कि ये सिंदूर किसके नाम का है तो इसपर उसने कोई जवाब नहीं दिया। इसके बाद पुलिस दोनों को कोर्ट ले गई, लेकिन कोर्ट के बाहर वकीलों की भीड़ ने उन्हें घेर लिया। वकीलों ने दोनों की जमकर पिटाई की। साहिल के बाल खींचे गए, उसके कपड़े तक फाड़ दिए। पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद दोनों को बचाकर कोर्ट रूम में पहुंचाया।

 

Share this article
click me!

Latest Videos

India-Pakistan के बीच बढ़ी टेंशन, क्या बंद होगा Kartarpur Sahib कॉरिडोर?
Pahalgam Terror Attack : पाकिस्तान ने फिर दिखाई आंख, दी धमकी । Shimla Agreement । Abhishek Khare