
Digital Health monitoring in Uttar Pradesh: यूपी सरकार ने डिजिटल स्वास्थ्य क्रांति की ओर कदम बढ़ाया है। देश का पहला राज्य उत्तर प्रदेश बन गया है जो अब वैक्सीनेशन से रोकी जा सकने वाली बीमारियों का डिजिटल मॉनिटरिंग कर रोकथाम कर सकेगा। राज्य अब यूनीफाइड डिजीज सर्विलान्स पोर्टल (UDSP) के ज़रिए रीयल टाइम डिजिटल निगरानी शुरू करने जा रहा है। इस पहल से अब पोलियो, खसरा, रूबेला, डिप्थीरिया, पर्टुसिस और टिटनेस जैसे छह बीमारियों के खात्मे के लिए इंस्टेंट कार्रवाई हो सकेगी।
विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के सहयोग से वर्तमान में ये बीमारियां यूनिवर्सल इम्युनाइजेशन प्रोग्राम (UIP) के तहत केस-बेस्ड निगरानी के दायरे में आती हैं। लेकिन पहली बार इन्हें यूपी सरकार के स्वामित्व वाले डिजिटल पोर्टल यूडीएसपी से जोड़ा जा रहा है। इस पोर्टल की शुरुआत मई 2023 में 12 अधिसूचित बीमारियों के लिए हुई थी और अब इसे और व्यापक बनाया गया है।
प्रमुख सचिव (स्वास्थ्य) पार्थ सारथी सेन शर्मा ने कहा कि डिजिटल सर्विलान्स से जिलों और राज्य स्तर पर तेजी से सूचना आदान-प्रदान होगा जिससे संक्रमण की पहचान और पब्लिक हेल्थ रिस्पांस बेहतर होगा। नागरिकों को अपनी लैब रिपोर्ट्स अब ऑनलाइन मिल सकेंगी, ठीक वैसे जैसे कोविड रिपोर्ट मिलती थी।
एनएचएम की मिशन निदेशक डॉ. पिंकी जोवेल ने कहा कि एनएचएम शुरू होने के बाद से टीकाकरण कवरेज में बड़ा सुधार हुआ है। पिछले कुछ वर्षों में डिप्थीरिया के मामलों में उम्र आधारित बदलाव आया है जिसके चलते हम विशेष टीकाकरण अभियान चला रहे हैं। अब यूडीएसपी से निगरानी जोड़ने से हमारी योजना और रणनीति और मज़बूत होगी।
एनएचएम के जीएम डॉ. मनोज शुकुल ने बताया कि मार्च-अप्रैल 2025 में किए गए सर्वे में 1.7 लाख बच्चे एमआर वैक्सीन की खुराक से वंचित पाए गए। इन्हें अब विशेष अभियान के तहत टीका लगाया जा रहा है ताकि दिसंबर 2026 तक देश से खसरा-रूबेला को खत्म किया जा सके।
राज्य निगरानी अधिकारी डॉ. विकासेंदु अग्रवाल ने बताया कि अब तक इस पोर्टल पर 60 लाख से अधिक टेस्ट रिपोर्ट्स दर्ज हो चुकी हैं। डेंगू जैसी बीमारियों की रोकथाम में इस पोर्टल की बड़ी भूमिका रही है। अब VPD को जोड़ने से यह प्रणाली और ज्यादा सशक्त होगी।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।