बिजली बिल आया 3 करोड़...कनेक्शन कटते ही उड़े लोगों के होश, जानें क्या है पूरा मामला

Published : May 01, 2025, 03:05 PM IST
3 करोड़ का बिजली बिल

सार

Noida Authority: नोएडा प्राधिकरण के एसटीपी प्लांट पर 3 करोड़ का बिजली बिल बकाया होने पर बिजली कनेक्शन काट दिया गया। 

Noida Authority: नोएडा के सेक्टर-135 स्थित सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) और जल विभाग पर करीब 3 करोड़ रुपये का बिजली बिल बकाया था। बिल बकाया होने पर PVVNL ने सख्त कार्रवाई करते हुए बिजली कनेक्शन काट दिया।बिजली सप्लाई बंद होते ही अधिकारियों में हड़कंप मच गया। हालात बिगड़ते देख जल विभाग के अधिकारियों ने बिल चुकाने के लिए कुछ और समय मांगा। चर्चा के बाद जब अतिरिक्त समय देने पर सहमति बनी, तो बिजली कंपनी ने कनेक्शन दोबारा जोड़ दिया गया।

3 करोड़ रुपये का बिजली बिल बकाया

बता दें कि नोएडा के सेक्टर-137 में प्राधिकरण का 115 एमएलडी क्षमता वाला सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) संचालित होता है। जल विभाग के तहत आने वाले इस प्लांट पर पिछले छह महीने से करीब 3 करोड़ रुपये का बिजली बिल बकाया है। बिजली निगम की ओर से इस बकाया राशि को लेकर कई बार नोटिस भी भेजे जा चुके हैं, लेकिन अब तक भुगतान नहीं किया गया है।

यह भी पढ़ें: Ganga Expressway: भारत का सीक्रेट मिलिट्री बेस- योगी सरकार की चौंकाने वाली तैयारी

बिजली निगम ने कनेक्शन काटा

बुधवार दोपहर करीब दो बजे बिजली निगम ने कड़ा कदम उठाते हुए एसटीपी का बिजली कनेक्शन काट दिया। जैसे ही बिजली कटी, नोएडा प्राधिकरण के अधिकारी तुरंत हरकत में आ गए और स्थिति को संभालने में जुट गए। अधिकारियों ने निगम से बातचीत कर बिल जल्द जमा करने का आश्वासन दिया। आश्वासन मिलने के बाद करीब दो घंटे के भीतर बिजली कनेक्शन दोबारा जोड़ दिया गया।

 

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

योगी सरकार की सशक्तिकरण नीति से सर्वोदय विद्यालय के छात्रों की राष्ट्रीय स्तर पर चमक
योगी सरकार की बाल श्रमिक विद्या योजना से 20 जिलों में 2000 बच्चों को मिलेगा लाभ