1 बात और 3 जिंदगियां खत्म…बेटा फांसी पर लटका, तो मां- बेटी ने खा लिया जहर

Published : May 01, 2025, 12:20 PM IST
Gorakhpur suicide case

सार

गोरखपुर में दिल दहला देने वाला पारिवारिक हादसा! युवक ने लगाई फांसी, मां-बेटी ने खाया जहर। बहन की मौत, मां ने भी तोड़ा दम। क्या था घर का ऐसा राज़ जिसने उजाड़ दिया पूरा परिवार? पुलिस हर पहलू की कर रही जांच।

Gorakhpur Suicide News: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले से एक बेहद दर्दनाक और चौंकाने वाली घटना सामने आई है। हरपुर बुदहट थाना क्षेत्र के कुचडेहरी गांव में एक ही परिवार के तीन सदस्यों ने जीवन से हार मान ली। जहां बेटे ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली, वहीं सदमे में मां और बहन ने जहरीला पदार्थ खा लिया। इस दिल को झकझोर देने वाली घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है।

पहले 18 साल के बेटे ने की खुदकुशी

 गोरखपुर के हरपुर बुदहट थाना क्षेत्र के कुचडेहरी गांव में मामूली विवाद के बाद एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गई। 18 वर्षीय मोहित कन्नौजिया ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना बुधवार शाम की है, जब मोहित अपनी मां कौशल्या देवी और बहन सुप्रिया के साथ बाजार गया था। लौटते वक्त तीनों के बीच किसी बात को लेकर कहा-सुनी हो गई। नाराज मोहित सीधे घर पहुंचा और कमरे में जाकर फांसी लगा ली। जब मां और बहन घर पहुंचीं तो मोहित को फंदे पर लटका देख दोनों सदमे में आ गईं और जहर खा लिया।

बेटे की मौत देख मां-बेटी ने खा लिया ज़हर 

मोहित को फंदे से लटका देख मां कौशल्या देवी और बहन सुप्रिया गहरे सदमे में आ गईं। भावनाओं के सैलाब में बहते हुए दोनों ने जहरीला पदार्थ खा लिया। पड़ोसियों ने तुरंत दोनों को मेडिकल कॉलेज पहुंचाया। लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी—डॉक्टरों ने सुप्रिया को मृत घोषित कर दिया, जबकि मां की हालत बेहद गंभीर बनी हुई थी। बेटी के बाद कौशिल्या ने भी दम तोड़ दिया।

10 साल पहले पिता की मौत, मोहित ही था सहारा

परिजनों के मुताबिक, मोहित के पिता अंगद कन्नौजिया की मौत करीब 10 साल पहले हो चुकी थी। इसके बाद मोहित मुंबई में रहकर प्राइवेट नौकरी करता था और घर का खर्च संभाल रहा था। कुछ दिन पहले ही वह गांव लौटा था। ग्रामीणों का कहना है कि परिवार आर्थिक संकट से जूझ रहा था, जिससे घर में मानसिक तनाव बना हुआ था।

गांव में पसरा मातम, पुलिस हर पहलू की जांच में जुटी

घटना के बाद पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। स्थानीय लोगों के मुताबिक, आर्थिक तंगी और पारिवारिक तनाव की वजह से परिवार का माहौल खराब चल रहा था। पुलिस अब इस पूरे मामले की गहराई से जांच कर रही है। आत्महत्या की वजह और ज़हर खाने की परिस्थिति की पड़ताल की जा रही है।

क्या यह सिर्फ पारिवारिक विवाद था या कुछ और?

पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि कहीं यह आत्महत्या से जुड़ा मामला घरेलू हिंसा, डिप्रेशन या किसी अन्य सामाजिक दबाव का परिणाम तो नहीं। फिलहाल हर एंगल से पड़ताल की जा रही है और मां के होश में आने का इंतजार किया जा रहा है ताकि पूरे मामले की असली सच्चाई सामने आ सके।

 

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

चार्जिंग स्टैंड की आड़ में कफ सिरप तस्करी का भंडाफोड़, 30 हजार शीशियां बरामद
बात-बात पर FIR? नेहा सिंह का नया वीडियो आग की तरह फैल रहा सोशल मीडिया पर