सड़क पर दिखे MVI तो सतर्क हो जाइए! अब इन 10 गलतियों पर सीधे कटेगा चालान

Published : May 01, 2025, 06:49 AM IST
UP Traffic Notification

सार

यूपी सरकार की नई अधिसूचना में मोटर वाहन निरीक्षकों को अवैध पार्किंग, प्रदूषण प्रमाण पत्र न दिखाने, ओवरलोडिंग जैसे अपराधों पर ऑन-द-स्पॉट जुर्माना वसूलने का अधिकार मिला। डिजिलॉकर दस्तावेज भी होंगे वैध।

UP Traffic Rules: उत्तर प्रदेश सरकार ने ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारने के लिए एक बड़ा कदम उठाया है। अब राज्य में मोटर वाहन निरीक्षकों (MVI) को कुछ विशेष यातायात अपराधों पर ऑन-द-स्पॉट कंपाउंडिंग यानी मौके पर ही जुर्माना वसूलने का अधिकार मिल गया है। ये अधिकार अब तक सिर्फ पुलिस और मजिस्ट्रेटों के पास थे, लेकिन ताजा अधिसूचना में MVI को भी इन शक्तियों से लैस कर दिया गया है।

कब जारी किया गया नोटिफिकेशन?

यह अधिसूचना 22 अप्रैल 2025 को प्रमुख सचिव, परिवहन द्वारा जारी की गई। इसमें यह भी दोहराया गया है कि डिजिलॉकर और एम-परिवहन ऐप पर उपलब्ध इलेक्ट्रॉनिक दस्तावेजों को वैध प्रमाण के रूप में स्वीकार किया जाएगा।

क्या है कंपाउंडिंग का मतलब?

कंपाउंडिंग एक ऐसी प्रक्रिया है जिसमें ट्रैफिक अपराधी मौके पर ही निर्धारित जुर्माना भरकर कोर्ट की कार्यवाही से बच सकता है।

कौन-कौन से अपराध आए कंपाउंडिंग के दायरे में?

  1. अवैध पार्किंग:  ₹500 पहली बार, ₹1,500 बार-बार उल्लंघन पर
  2. प्रदूषण प्रमाण पत्र (PUC) न दिखाना:  ₹500 से ₹1,500
  3. वाहन चलाते समय मोबाइल का उपयोग:  ₹1,000 पहली बार, ₹10,000 दोबारा
  4. बिना हेलमेट/सीटबेल्ट वाहन चलाना:  ₹1,000
  5. ओवरलोडिंग:  ₹20,000 + ₹2,000 प्रति अतिरिक्त टन
  6. बिना बीमा के वाहन चलाना:  ₹2,000 से ₹4,000
  7. बिना वैलिड लाइसेंस वाहन चलाना: ₹5,000
  8. प्राधिकृत अधिकारी की बात न मानना: ₹2,000
  9. पंजीकरण नंबर से छेड़छाड़:  ₹5,000 से ₹10,000

 क्यों है यह बदलाव अहम?

एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक, पहली बार मोटर वाहन निरीक्षकों को यह अधिकार दिया गया है, जबकि पहले सिर्फ पुलिस और मजिस्ट्रेट ही चालान कर सकते थे। यह कदम ट्रैफिक नियमों के बेहतर पालन और ऑन-ग्राउंड नियंत्रण में अहम भूमिका निभाएगा। साथ ही, डिजिलॉकर दस्तावेजों को वैध मानना भी एक बड़ा कदम है, जिससे वाहन चालकों को अब हार्ड कॉपी साथ लेकर चलने की अनिवार्यता खत्म हो गई है।

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

UP: बुंदेलखंड के 6 जिलों में मिलेट्स प्रोसेसिंग प्लांट तैयार,अगले साल से किसानों को मिलेगा फायदा
योगी सरकार की कड़ी कार्रवाई: उत्तर प्रदेश में अवैध शराब माफिया पर बड़ा प्रहार, लाखों लीटर शराब जब्त