प्रभु राम की नगरी अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के अगले दिन श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखी गई। काफी संख्या में लोग वहां रामलला के दर्शन के लिए पहुंचे। इस बीच पुलिस भी पूरी तरह से मुस्तैद नजर आई।
अयोध्या में रामलला के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रामनगरी पहुंची हुई है। इस बीच पुलिस भी वहां पूरी तरह से मुस्तैद है। भीड़ के मद्देनजर समय से पहले रामलला के पट दर्शन के लिए खोल दिए गए। लोगों के बीच उत्साह और उत्सुकता का माहौल भी वहां पर देखने को मिल रहा है। वहीं भीड़ को नियंत्रित करने के लिए लोगों को जत्थे में रवाना किया जा रहा है। इसी के साथ व्यवस्थाओं को बनाए रखने के लिए कई बदलाव भी किए जा रहे हैं। आए सभी श्रद्धालुओं को रामलला के दर्शन हो इसका ख्याल प्रशासन की ओर से रखा जा रहा है।