IIT कानपुर के प्रोफेसर समीर खांडेकर की मौत, एलुमनी मीट में बोल रहे थे तभी रुक गई दिल की धड़कन

आईआईटी कानपुर के प्रोफेसर समीर खांडेकर (Sameer Khandekar) एलुमनी मीट में बोले रहे थे तभी उनके दिल की धड़कने रुक गईं। वह बेहोश होकर स्टेज पर ही गिर गए। हॉस्पिटल ले जाए जाने से पहले ही उनकी मौत हो गई।

कानपुर। आईआईटी कानपुर के प्रोफेसर समीर खांडेकर (Sameer Khandekar) नहीं रहे। शुक्रवार को उनका निधन हो गया। वह एलुमनी मीट में बोल रहे थे तभी उनके दिल की धड़कन रुक गई। भाषण देते वक्त समय ही 55 साल के समीर के साथ यह घटना हुई। वह बेहोश होकर गिर गए।

समीर पूर्व छात्रों को बता रहे थे कि अच्छा स्वास्थ्य बनाए रखना क्यों जरूरी है और इसके लिए किन तरीकों को अपनाना चाहिए। उन्होंने छात्रों से अंतिम शब्दों में कहा, "अपने स्वास्थ्य का ख्याल रखें।" यह बोलते ही उनके सीने में दर्द हुआ। वह कुछ देर के लिए रुके। छात्रों को लगा कि वे भावुक हो रहे हैं। थोड़ी देर में ही समीर के चेहरा पसीने से तरबतर हो गया और वह स्टेज पर गिर गए।

Latest Videos

हॉस्पिटल पहुंचने से पहले ही हो गई थी मौत

इसके बाद समीर को आनन-फानन में हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। डॉ. नीरज कुमार ने बताया कि हॉस्पिटल पहुंचने से पहले ही समीर की मौत हो चुकी थी। उनकी मेडिकल हिस्ट्री देखने से पता चला है कि या तो मौत कार्डियक अरेस्ट या कार्डियक ब्लॉक के चलते हुई है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही इसके बारे में अधिक जानकारी मिल सकती है।

यह भी पढ़ें- गर्लफ्रेंड ने बॉयफ्रेंड की हत्या कर सड़क पर फेंका, डीजल डालकर लगा दी आग

समीर खांडेकर के नाम हैं आठ पेटेंट

समीर को 2019 से ही कोलेट्रॉल की परेशानी थी। वह इसके लिए लगातार इलाज करा रहे थे। उनका जन्म मध्य प्रदेश के जबलपुर में हुआ था। उन्होंने IIT से बीटेक किया था। इसके बाद पीएचडी के लिए जर्मनी गए थे। 2004 में उन्होंने असिस्टेंट प्रोफेसर के रूप में आईआईटी कानपुर ज्वाइन किया था। बाद में वह एसोसिएट प्रोफेसर बने थे। बाद में वह मैकेनिकल विभाग के विभाग प्रमुख और छात्र कल्याण डीन बने थे। उनके नाम आठ पेटेंट हैं।

यह भी पढ़ें- 200 रुपए के लिए 10 वीं के स्टूडेंट को नंगा करके पीटा, शराब पिलाकर की गंदी हरकत, वीडियो वायरल

Share this article
click me!

Latest Videos

'ये सरकार ने जान बूझकर...' संभल में बवाल पर अखिलेश का सबसे बड़ा दावा, कर देगा हैरान
संभल जामा मस्जिद: क्यों उग्र हो गई भीड़, हालात हुए तनावपूर्ण । Sambhal Jama Masjid Dispute
पीएम मोदी ने संसद के शीतकालीन सत्र से पहले मीडिया को संबोधित किया
'चुनाव में उस वक्त ही हार गई थी भाजपा जब...' फिर चर्चा में आई यूपी उपचुनाव की एक घटना #Shorts
राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ और मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच हुई तीखी बहस