गर्लफ्रेंड ने बॉयफ्रेंड की हत्या कर सड़क पर फेंका, डीजल डालकर लगा दी आग

Published : Dec 23, 2023, 05:50 PM IST
love affair

सार

एक प्रेमिका ने अपने ही प्रेमी को दोस्तों के साथ मिलकर मौत के घाट उतार दिया। इसके बाद उसका शव सड़क के पास फेंककर उसमें आग लगा दी। अधजली लाश देखकर गांव वाले हैरान रह गए।

शाहजहांपुर. उत्तरप्रदेश में एक 34 साल के युवा की हत्या कर उसका शव जलाने का मामला सामने आया है। अधजला शव मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेज दिया है। वहीं इस मामले में प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया है। इस मामले में लड़के के घरवालों ने अपने बेटे की हत्या का आरोप उसकी प्रेमिका और उसके दोस्तों पर लगाया है।

प्रेम प्रसंग से जुड़ा मामला

जानकारी के अनुसार उत्तरप्रदेश के शाहजहांपुर जिले में मिर्जापुर क्षेत्र में स्थित दोषपुर नागर निवासी राजेश पिता राजवीर का शव मुरादाबाद-फरुखाबाद हाईवे पर पहाड़पुर के समीप खाई में पड़ा मिला। शव को देखकर ही साफ पता चल रहा था कि किसी ने उसे मारने के बाद आग लगा दी है। जानकारी मिलने पर मौके पर पुलिस पहुंची और मामले में जांच शुरू कर दी है। पुलिस की माने तो मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा नजर आ रहा है। लेकिन जब तक कोई पुख्ता सबूत नहीं मिल जाते तब तक कुछ साफ नहीं कहने की बात की है।

8 दिन पहले से गायब

मृतक युवक के परिजनों का कहना है कि वह करीब 8 दिन पहले ही घर से कहीं चला गया था। लड़के के पिता ने पुलिस को बताया कि उसका फरूखाबाद की एक लड़की से प्रेम प्रसंग चल रहा था। उन्होंने बताया कि घरवालों ने उससे कई बार लड़की से नहीं मिलने की समझाईश दी थी। लेकिन वह नहीं मानता था और अक्सर लड़की के पास चला जाता था। मृतक के घरवालों का कहना है कि उसकी प्रेमिका ने ही अपने साथियों के साथ मिलकर उनके बेटे की हत्या की है।

शव पर जलने के निशान

मृतक का शव जली हुई अवस्था में मिलने से मिर्जापुर क्षेत्र में दहशत फैल गई है। लोग अपने बच्चों को अलर्ट कर रहे हैं कि वे अपना यारी दोस्ती सीमित रखें। शव पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगाई है। ​

 

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

यूपी बीजेपी का नया प्रदेश अध्यक्ष कौन? खरमास से पहले 14 दिसंबर को होगा ऐलान
योगी सरकार की अभ्युदय कोचिंग: 23 हजार से ज्यादा युवाओं को मुफ्त तैयारी का बड़ा अवसर