अयोध्या में बड़ी तैयारी: एयरपोर्ट पर उतरेंगे 100 प्लेन! पढें CM योगी के 10 बड़े निर्देश...होटल एडवांस बुकिंग पर भी

देश के विशिष्ट आमंत्रित लोग 22 जनवरी को अयोध्या आएंगे। उन लोगों को दिक्कत न हो इसलिए राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के दिन होटलों और धर्मशालाओं की बुकिंग निरस्त होगी।

अयोध्या। सीएम योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को अयोध्या में पीएम नरेंद्र मोदी के 30 दिसम्बर के आगमन की तैयारियों को लेकर बैठक की। बैठक में कहा गया कि  जनवरी को अयोध्या में वही लोग प्रवेश कर सकेंगे। जिनके पास निमंत्रण पत्र होगा या फिर वह सरकारी ड्यूटी पर हों। उस दिन अयोध्या एयरपोर्ट पर 100 प्लेन आने की संभावना है। देश के विशिष्ट आमंत्रित लोग भी अयोध्या आएंगे। उन लोगों को दिक्कत न हो इसलिए राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के दिन (22 जनवरी) होटलों और धर्मशालाओं की बुकिंग निरस्त होगी।

पाइंट्स में जानिए सीएम योगी ने अधिकारियों को क्या निर्देश दिए

Latest Videos

1. अयोध्या में ट्रस्ट की व्यवस्था से अगल यात्रियों को धर्मशाला और होटलों में निर्धारित दर पर ठहराने की व्यवस्था की जाए।

2. 22 जनवरी को आमंत्रित और सरकारी ड्यूटी में तैनात लोग ही अयोध्या आ सकेंगे।

3. अयोध्या का डिजिटल टूरिस्ट मैप विकसित करने। उसमें सुविधाओं और प्रमुख स्थलों की जानकारी सभी भारतीय भाषाओं, भगवान श्रीराम से जुड़े प्रमुख देशों और संयुक्त राष्ट्र की भाषाओं में करने के निर्देश।

4.भगवान श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा के बाद आने वाले श्रद्वालुओं के अयोध्या भ्रमण के लिए इलेक्ट्रिक बसों की व्यवस्था, रेलवे स्टेशन की सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करें।

5. अयोध्या रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट के सड़कों के गड्ढे ठीक हों। एनएचएआई बाईपास डिवाइडर पर ठीक से सजावट हो।

6. अयोध्या में कहीं भी सड़कों पर धूल तथा गन्दगी न हो। पीएम मोदी के दौर के मद्देनजर सुरक्षा चाक चौबंद की जाए। पार्किंग की पर्याप्त व्यवस्था हो।

7. 30 दिसम्बर को पीएम के आगमन पर डेढ़ से 2 लाख लोगों के आने की संभावना। हजारो करोड़ की परियाजनाओं की सौगात देंगे। राष्ट्रीय राजमार्ग लखनऊ गोरखपुर में अयोध्या बाईपास की रेलिंग को आकर्षक रंगों से पेंट किया जाए। फूल व गमले से सजावट हो।

8. सरकारी और पुलिस कर्मचारियों का व्यवहार आदर्श हो। त्रेतायुगीन वैभव के अनुरूप अयोध्या को सजाया जाए। स्थानीय मठ-मंदिरों को भी सजाएं।

9. राम पथ, भक्ति पथ, जन्मभूमि पथ एवं धर्म पथ तथा अयोध्या एयरपोर्ट से बाईपास से नयाघाट जोड़ने वाले मार्ग का काम जल्द पूरा कराया जाए।

10. पीएम के आगमन के मद्देनजर हाईवे से नयाघाट की तरफ आ रहे धर्मपथ की सजावट। सुल्तानपुर रोड से एयरपोर्ट फोरलेन मार्ग की तरह इस मार्ग को भी सजाया जाए।

ये भी पढें-रामलला प्राण प्रतिष्‍ठा समारोह: राममंदिर​ निर्माण से कैसे चौतरफा हाईटेक हो रही अयोध्या, पढ़ें ग्राउंड रिपोर्ट

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

जब कोर्ट रूम में पहुंच गए 'बजरंगबली', देखिए क्या हुआ... #shorts #viralvideo
'सरकार को उखाड़ फेंकना है' जेल जाने से पहले प्रशांत किशोर ने भरी हुंकार । Bihar । Prashant Kishor
रमेश बिधूड़ी का बयान और मीडिया के सामने फूट-फूटकर रोने लगीं आतिशी #Shorts
भारत पहुंचा चीन का HMPV Virus, 2 उम्र के लोगों को खतरा लेकिन नहीं है चिंता की बात
'मेरे 80 वर्षीय पिता को गालियां दीं...' बाप बदलने वाले बयान पर फूट-फूटकर रोईं CM आतिशी