Indian Bank Scam : बैंक में पैसे जमा किए और गायब हो गए! फिरोजाबाद में बड़ा बैंक घोटाला

Indian Bank scam in Jasarana Firozabad: फिरोजाबाद के इंडियन बैंक में बड़ा घोटाला! 50 से ज़्यादा ग्राहकों के खातों से लाखों गायब। जांच जारी, ग्राहकों में हड़कंप।

Indian Bank Scam : फिरोजाबाद के जसराना में स्थित इंडियन बैंक शाखा में बड़ा घोटाला सामने आया है। ग्राहकों के खातों से लाखों रुपये गायब होने का मामला तूल पकड़ रहा है। अब तक 50 से अधिक ग्राहक शिकायत दर्ज करा चुके हैं, और घोटाले की कुल राशि करीब 2 करोड़ रुपये तक पहुंच गई है। सोमवार को बैंक खुलते ही ग्राहकों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी, सभी अपनी गाढ़ी कमाई को लेकर चिंतित नजर आए।

बैंक में हड़कंप, डीजीएम पहुंचे मौके पर

सोमवार को जब बैंक खुला, तो लोग अपने बैंक स्टेटमेंट निकलवाने पहुंचे और कई लोगों के खाते में जमा किए गए पैसे ही नहीं दिखे। मामले की गंभीरता को देखते हुए डीजीएम तरुण विश्नोई खुद बैंक पहुंचे और ग्राहकों को संयम बनाए रखने की अपील की।

Latest Videos

कई ग्राहकों के लाखों रुपये हुए गायब

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मोहल्ला टीकतपुरा निवासी वीरप्रताप सिंह की पत्नी पूनम ने बताया कि उन्होंने दो बार में 14 लाख रुपये अपने बैंक खाते में जमा किए थे, लेकिन खाते में पैसे पहुंचे ही नहीं।

भैंडी निवासी अजयपाल की पत्नी जितेंद्र कुमारी ने बताया कि उन्होंने 3.60 लाख रुपये जमा किए थे, लेकिन उनकी पासबुक में एंट्री तक नहीं की गई। सलेमपुर निवासी लाल मुहम्मद की पत्नी नूरजहां के खाते से 1.50 लाख रुपये बिना किसी सूचना के गायब हो गए।

सलेमपुर निवासी सुनील की पत्नी रीता देवी ने भी बैंक पर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने 2 लाख रुपये जमा किए थे, लेकिन उनका पैसा खाते में नहीं दिख रहा।

महिला समिति के 42 लाख रुपये भी लापता

इस घोटाले में सबसे बड़ा नुकसान प्रगति प्रेरणा महिला संकुल समिति बड़ा गांव को हुआ है। समिति की संचालिका सुमन देवी ने बैंक पर 42.65 लाख रुपये गबन करने का आरोप लगाते हुए लिखित शिकायत दी है।

बैंक ने दी सफाई, चल रही है जांच

डीजीएम तरुण विश्नोई ने सफाई देते हुए कहा कि कुछ खातों में तकनीकी खामियां हो सकती हैं, जिनकी जांच की जा रही है। उन्होंने यह भी कहा कि समिति के अनुमोदन पर कुछ बैंक खातों में रकम ट्रांसफर की गई है, लेकिन पूरे मामले की बारीकी से जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।

Share this article
click me!

Latest Videos

Nagpur में PM Modi का ऐतिहासिक भाषण, आजादी के नायकों को लेकर क्या कहा, सुनिए
Odisha Train Accident: Drone से देखिए ट्रेन हादसे की ताजा तस्वीरें, खौफनाक मंजर आया नजर
खूब हुई बात... नागपुर में PM Modi और संघ प्रमुख मोहन भागवत का अलग ही दिखा अंदाज
Amit Shah के सामने बोले Nitish Kumar- दो बार हुई गलती...अब नहीं, पर्टिये के लोग इधर-उधर कर दिए
Nagpur में PM Modi का Road Show, लोगों ने जमकर लगाए ‘Modi-Modi’ के नारे