Lucknow: अब सिर्फ Speed Post! Registry Post Service 1 सितंबर से बंद

Published : Aug 04, 2025, 05:25 PM IST
indian post registry service discontinued 1 September

सार

India Post Registry Service Stopped : भारतीय डाक विभाग ने 1 सितंबर 2025 से रजिस्ट्री सेवा को बंद करने का फैसला लिया है। अब इसकी जगह स्पीड पोस्ट सेवा का इस्तेमाल किया जाएगा, जिससे ट्रैकिंग और डिलीवरी अधिक तेज़ और आसान होगी।

Registry Post Service India Discontinued: देश की सबसे भरोसेमंद और पुरानी सेवाओं में गिनी जाने वाली रजिस्ट्री पोस्ट सेवा अब इतिहास बनने जा रही है। भारतीय डाक विभाग ने यह निर्णय लिया है कि 1 सितंबर 2025 से यह सेवा बंद कर दी जाएगी। करीब 148 सालों से जनता की भावनाओं और सरकारी प्रक्रियाओं से जुड़ी यह सेवा अब सिर्फ यादों में रह जाएगी।

रजिस्ट्री सेवा क्यों हो रही है बंद?

लखनऊ के पोस्ट मास्टर जनरल सुनील कुमार ने बताया कि यह निर्णय केंद्रीय संचार मंत्रालय की तरफ से लिया गया है। उन्होंने बताया कि रजिस्ट्री सेवा को अब स्पीड पोस्ट सेवा में मर्ज कर दिया जाएगा। इसका मतलब यह है कि रजिस्ट्री के जरिए जो काम पहले होते थे, वे अब स्पीड पोस्ट के जरिए पूरे किए जाएंगे।

इस फैसले की एक बड़ी वजह यह मानी जा रही है कि स्पीड पोस्ट न सिर्फ कम समय में डिलीवर होती है, बल्कि ट्रैकिंग की सुविधा भी उपलब्ध कराती है। यानी अब लोगों को यह जानने में आसानी होगी कि उनका पत्र या दस्तावेज कहां तक पहुंचा है।

यह भी पढ़ें: बागेश्वर बाबा को बताया 'महिला तस्कर'? प्रोफेसर की पोस्ट ने मचाया बवाल!

रजिस्ट्री पोस्ट: केवल एक सेवा नहीं, भावनाओं का प्रतीक

2000 के दशक तक रजिस्ट्री पोस्ट का अपना ही अलग दर्जा था। चाहे राखी भेजनी हो, सरकारी नौकरी का अपॉइंटमेंट लेटर देना हो, या कोर्ट का नोटिस, रजिस्ट्री पोस्ट ही पहली पसंद हुआ करती थी। हर डाकघर में इसके लिए अलग काउंटर होता था। रसीद से लेकर पावती तक की प्रक्रिया ने इसे बेहद भरोसेमंद बनाया। यह सिर्फ एक डाक सेवा नहीं थी, बल्कि लोगों की भावनाओं और सरकारी कामकाज का अहम हिस्सा थी। स्कूल से लेकर सेना तक, हर क्षेत्र में रजिस्ट्री पोस्ट ने लोगों को जोड़ने का काम किया है।

अब क्या विकल्प रहेगा लोगों के पास?

रजिस्ट्री सेवा भले ही बंद हो रही है, लेकिन उसका विकल्प स्पीड पोस्ट सेवा के रूप में उपलब्ध रहेगा। डाक विभाग का मानना है कि स्पीड पोस्ट अब ज्यादा सुविधाजनक और आधुनिक सेवा बन चुकी है। इसमें डिलीवरी की समयसीमा तय होती है, और हर चरण को ऑनलाइन ट्रैक किया जा सकता है। सभी सरकारी विभागों, अदालतों और आम नागरिकों को कहा गया है कि 1 सितंबर 2025 से वे केवल स्पीड पोस्ट सेवा का ही इस्तेमाल करें। रजिस्ट्री सेवा 31 अगस्त तक पहले की तरह चालू रहेगी।

इतिहास में दर्ज हो जाएगी रजिस्ट्री पोस्ट सेवा

1854 में जब ब्रिटिश शासन के दौरान भारतीय डाक विभाग की शुरुआत हुई थी, तब से लेकर आज तक यह सेवा करोड़ों लोगों की जरूरत रही है। 1877 में शुरू हुई रजिस्ट्री पोस्ट सेवा ने देश के सामाजिक, प्रशासनिक और भावनात्मक जुड़ाव में बड़ी भूमिका निभाई है। अब जबकि यह सेवा समाप्त हो रही है, यह न केवल एक व्यवस्था का अंत है, बल्कि एक भावनात्मक अध्याय का भी समापन है।

यह भी पढ़ें: Etawah Murder News: ‘मां’ ने की दूसरी शादी, बेटे को गवारा नहीं हुआ... फिर रची हैवानियत की ये खौफनाक साजिश

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

कुशीनगर में स्वास्थ्य संकट! 24 घंटे में 2 मासूमों की मौत, एक सप्ताह में 5 बच्चों ने गंवाई जान
कृषि चौपाल में किसानों ने बताया- योगी सरकार से मिली सुरक्षा, बिजली और बढ़ा गन्ना मूल्य कैसे बदल रहा जीवन