
Etawah Murder News: कभी जन्म देने वाली मां ही संतान की सबसे बड़ी दुश्मन बन जाती है, ऐसा हम सिर्फ फिल्मों में देखते थे, लेकिन इटावा से सामने आई एक सच्ची कहानी ने इंसानियत को भी झकझोर दिया है। एक बेटे ने अपनी ही मां को सिर्फ इसलिए बेरहमी से मार डाला क्योंकि वो अपने पति के रहते दूसरी शादी कर चुकी थी। यह घटना सिर्फ पारिवारिक द्वेष नहीं, बल्कि सोच के सड़ने की मिसाल बन चुकी है।
29 वर्षीय कौशल शर्मा, जो कि आगरा के जैतपुर थाना क्षेत्र के खोरियापुरा गांव का निवासी है, ने अपनी मां यशोदा देवी को बड़ी चालाकी से पहले बाइक पर बैठाया। उसने कहा कि मां की तबीयत बिगड़ गई है, उन्हें दवा दिलाने इटावा के बलरई इलाके चलना है। पर पीछे साजिश ये थी कि रास्ते में स्कॉर्पियो में अपने दोस्तों बॉबी और रजत के साथ मिलकर मां को कुचलकर मौत के घाट उतार देगा।हत्या के बाद शव को सुनसान इलाके में फेंक दिया गया ताकि कोई पहचान न सके। लेकिन कुदरत और कानून की निगाहें सब देखती हैं।
यह भी पढ़ें: लखनऊ से इटावा अब सिर्फ मिनटों की दूरी पर! नया हाईवे बदलेगा सफर का अंदाज़
29 जुलाई को जब खंडिया पुल के पास एक महिला का शव बरामद हुआ, तो पुलिस ने शक के आधार पर जांच शुरू की। आसपास के सीसीटीवी फुटेज निकाले गए, जिनमें कौशल अपनी मां को बाइक पर लेकर जाता हुआ दिखाई दिया। यहीं से पुलिस को सुराग मिला और जब कौशल को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई, तो उसने सारा सच उगल दिया।
पुलिस के मुताबिक, कौशल ने बताया कि उसकी मां ने पिता के जिंदा रहते दूसरी शादी कर ली थी, जिससे समाज में बदनामी हुई। लोग ताने मारते थे, उसकी खुद की शादी में भी अड़चनें आने लगी थीं। इसी अंदरूनी आक्रोश और अपमान ने उसे ऐसा कृत्य करने के लिए उकसाया।उसने बताया कि वो लंबे समय से इस योजना को दिमाग में पाले बैठा था और अंत में दो दोस्तों को शामिल करके इस हत्या को अंजाम दे डाला।
इटावा पुलिस ने इस मामले में तेज़ी से कार्रवाई करते हुए कौशल, बॉबी और रजत, तीनों को गिरफ्तार कर लिया है। इनके पास से होंडा शाइन मोटरसाइकिल, स्कॉर्पियो कार, और तीन मोबाइल फोन भी जब्त किए गए हैं। आरोपियों पर BNS की धारा 103(1), 201(3)(5) के तहत केस दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।
यह भी पढ़ें: बागेश्वर बाबा को बताया 'महिला तस्कर'? प्रोफेसर की पोस्ट ने मचाया बवाल!
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।