
transgender assault jaunpur hospital: उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में शुक्रवार की रात जो हुआ, उसने न केवल चिकित्सा व्यवस्था को सवालों में खड़ा किया, बल्कि अस्पतालों में काम कर रहे स्वास्थ्यकर्मियों की सुरक्षा पर भी गंभीर चिंता जता दी। अमर शहीद उमानाथ सिंह जिला अस्पताल में एक दर्जन से अधिक अर्धनग्न किन्नरों ने अचानक एमरजेंसी वार्ड में धावा बोल दिया और ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टरों और नर्सिंग स्टाफ की बेरहमी से पिटाई कर दी।
घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें किन्नर मेडिकल स्टाफ को दौड़ा-दौड़ाकर पीटते नजर आ रहे हैं।
वायरल वीडियो में सबसे चौंकाने वाला दृश्य यह है कि नर्सिंग ऑफिसर डॉ. आशीष सिंह खुद को बचाने के लिए टेबल पर चढ़ गए, लेकिन वहां भी किन्नरों का गुस्सा नहीं थमा। टेबल पर रखी पानी की बोतल से लेकर लात-घूंसों तक, सब कुछ इस्तेमाल हुआ। डॉ. आशीष जैसे-तैसे जान बचाकर भागे, लेकिन बाहर निकलते ही अन्य किन्नरों ने उन्हें फिर पकड़ लिया और पीट डाला।
पीड़ित डॉ. आशीष सिंह के अनुसार, उनकी ड्यूटी शाम 8 बजे से सुबह 8 बजे तक थी। ड्यूटी जॉइन करते ही एक महिला को कुछ लोग मेडिकल मुआयना के लिए लेकर पहुंचे, लेकिन जब उन्हें मेडिकल के नियम बताए गए और मना किया गया, तो उन्होंने जबरदस्ती एमरजेंसी वार्ड में घुसने की कोशिश की।
विवाद इतना बढ़ा कि कुछ देर बाद दर्जनों किन्नरों के साथ वही लोग लौटे और हमला बोल दिया। डॉ. आशीष ने आरोप लगाया कि किन्नरों ने उनका गला दबाकर जान से मारने की कोशिश भी की।
सबसे हैरान करने वाली बात यह रही कि घटना के वक्त अस्पताल परिसर में पुलिसकर्मी मौजूद थे, इसके बावजूद किन्नर बेधड़क एमरजेंसी वार्ड में घुसे और मारपीट की। अब जिला अस्पताल के ईएमओ डॉ. पवन कुमार ने नगर कोतवाली थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने अस्पताल का सीसीटीवी फुटेज कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें: शादीशुदा बेटे के 130 वीडियो वायरल, BJP महिला नेता ने किया फोन बंद!
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।