शादीशुदा बेटे के 130 वीडियो वायरल, BJP महिला नेता ने किया फोन बंद

Published : May 31, 2025, 02:01 PM ISTUpdated : May 31, 2025, 06:01 PM IST
mainpuri bjp women morcha leader son 130 videos viral wife complaint social media scandal

सार

women's wing leader's son video: भाजपा महिला मोर्चा पदाधिकारी के बेटे के 130 अश्लील वीडियो वायरल। पत्नी ने लगाए गंभीर आरोप, राजनीतिक दबाव के चलते मामला दबाने का दावा। विपक्ष ने भाजपा पर साधा निशाना।

BJP leader's son video scandal: 130 वीडियो, एक के बाद एक सोशल मीडिया पर तैरते रहे और पूरे शहर में मचा हड़कंप। भाजपा महिला मोर्चा की पदाधिकारी का बेटा, जो पहले से शादीशुदा है, अब अपने ही वीडियो को लेकर विवादों में घिर गया है। राजनीतिक परिवार से जुड़े इस मामले में चुप्पी से और भी सवाल खड़े हो रहे हैं।

होटल और रेस्टोरेंट में बनाए गए वीडियो, सोशल मीडिया पर हुए वायरल

मैनपुरी जिले के मशहूर मिष्ठान भंडार से जुड़े एक परिवार के युवक के सोशल मीडिया पर 130 से ज्यादा अश्लील वीडियो वायरल हो चुके हैं। बताया जा रहा है कि ये वीडियो शहर के अलग-अलग होटलों और रेस्टोरेंट्स में बनाए गए हैं। युवक भाजपा महिला मोर्चा की नगर अध्यक्ष का बेटा है, जिसकी शादी पहले से हो चुकी है, लेकिन अब वह अपनी पत्नी से विवादों में है।

पत्नी ने लगाए गंभीर आरोप: “वीडियो बनाकर दिखाता है और कहता है, मेरी मां भाजपा की नेता है”

पीड़िता ने थाने में तहरीर दी है, जिसमें उसने कहा है कि उसका पति एक महिला से अवैध संबंध रखता है और उसी के साथ शारीरिक संबंध बनाकर वीडियो बनाता है। यही नहीं, वह वीडियो दिखाकर पत्नी को मानसिक रूप से प्रताड़ित करता है। पीड़िता का दावा है कि कुछ समय पहले उसके पति ने उसे सिगरेट से जलाया भी था, जिसकी शिकायत पुलिस तक पहुंची, मगर राजनीतिक दबाव के चलते मामला दबा दिया गया।

पत्नी ने तहरीर में यह भी कहा कि उसे सास और ननद की ओर से भी प्रताड़ना का सामना करना पड़ा है। ससुराल में उसे लगातार दबाव में रखा गया और मानसिक उत्पीड़न किया गया।

विपक्ष का हमला तेज, भाजपा का सन्नाटा गहरा

सपा जिलाध्यक्ष आलोक शाक्य ने इस पूरे मामले को भाजपा की दोहरी नीति करार दिया। उन्होंने कहा, “अब असली चेहरा सामने आ रहा है। जनता 2027 में जवाब देगी।” वहीं कांग्रेस के जिलाध्यक्ष मनीष सागर ने कहा कि, “भाजपा को ऐसे मामलों पर संज्ञान लेना चाहिए। एक पत्नी के रहते इस तरह के संबंध और वीडियो बनाना भारतीय संस्कृति के खिलाफ है।” जहां विपक्ष लगातार सवाल उठा रहा है, वहीं भाजपा और महिला नेता ने इस मुद्दे पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। महिला मोर्चा की नेता का फोन बंद है और उनसे संपर्क संभव नहीं हो पाया है।

कुछ दिन पहले मंदसौर में भी सामने आया था भाजपा नेता का वीडियो कांड

गौरतलब है कि कुछ ही दिन पहले मध्यप्रदेश के मंदसौर जिले में एक भाजपा नेता का हाईवे पर बनाया गया अश्लील वीडियो वायरल हुआ था। उस विवाद के ठंडा होने से पहले ही यह नया मामला भाजपा के लिए मुसीबत बनकर खड़ा हो गया है।

यह भी पढ़ें: लखनऊ को मिलने जा रही है एक और आधुनिक टाउनशिप, 10 जून को निकलेगी अनंत नगर योजना की लॉटरी

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

कबड्डी प्रतियोगिता 2025: UP चैम्पियन-पूर्वोत्तर रेलवे उपविजेता, CM योगी ने खिलाड़ियों को सम्मानित किया
योगी सरकार की सशक्तिकरण नीति से सर्वोदय विद्यालय के छात्रों की राष्ट्रीय स्तर पर चमक