UP NEWS : 75 साल का दूल्हा लाया 35 की दुल्हन, रात को लिया एक संकल्प और सुबह मौत

Published : Oct 01, 2025, 02:19 PM IST
Jaunpur News

सार

Jaunpur News : उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले से जो खबर सामने आई वह  हैरान करने वाली है। पहले तो लोग खुश हुए, लेकिन कुछ ही घटों बाद दुखी हो गए। क्योंकि यहां 75 वर्षीय बुजुर्ग ने 35 वर्षीय महिला से शादी की और सुहगारत की सुबह मौत हो गई।

Uttar Pradesh News : उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले से एक ऐसी खबर सामने आई है, जो यूपी ही नहीं, पूरे देशभर में चर्चा का विषय बनी हुई है। यहां एक 75 वर्षीय संगरू राम नाम के युवक ने अपने से आधी उम्र यानि 35 साल की युवती मनभावती से कोर्ट मैरिज की है। यह अनोखा विवाह सादगी से एक मंदिर में पूरी हिंदू रीति-रिवाज के साथ संपन्न हुआ। दोनों अपनी शादी से बेहद खुश थे, लेकिन सुहागरात के अगले ही दिन बुजुर्ग पति की मौत हो गई। हालांकि युवक की जान किस वजह से गई है, इसका पता नहीं चल पाया है।

जौनपुर जिले के गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र की घटना

दरअसल, यह घटना जौनपुर जिले के गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के कुछमुछ गांव की है। जहां 75 वर्षीय संगरू राम नाम के बुजुर्ग की शादी के अगले दिन सांसे थम गईं। वह अपनी जिंदगी नई शुरूआत करने ही वाले थे कि जिंदगी ही खत्म हो गई। बुजुर्ग की मौत संदिग्ध परिस्थितियों में हुई है। अब आसपास के लोग तरह-तरह की बातें कर रहे हैं। वहीं शादी के एक दिन बाद विधवा बनी दुल्हन मनभावती की का भी रो-रोकर बुरा हाल है। वह सिर पकड़कर अपनी किस्मत को कोश रही है।

जिंदगी के आखिरी पड़ाव में जीवन साथी मिला और मौत

पुलिस की शुरूआती जांच में सामने आया है कि बुजुर्ग लंबे समय से अकले रह रहे थे। उनकी पहली पत्नी काफी समय मौत हो गई थी। साथ ही उनको कोई संतान भी नहीं थी। उनका बुढ़ापा अकेले और मु्श्किल से कट रहा था। जिंदगी के आखिरी पड़ाव में उन्होंने यह शादी कर जीवनसाथी लेकर आए थे। लेकिन किसे पता था कि एक रात गुजारने के बाद वह दुनिया से इस तरह अलविदा कह जाएंगे। लोगों का कहना है कि संगरू राम काफी सादगी भरा जीवन जीते थे। वह गांव के हर दुख और सुख में शामिल होते थे।

पूरी रात की प्यारी बातें और सुबह थम गईं सांसे

बता दें कि दूसरी बार दुल्हन बनी मनभावती जौनपुर जिले के जलालपुर इलाके की रहने वाली है। मनभावती को पहले पति से दो बेटियां और एक बेटा है। युवती ने कहा-शादी के बाद संगरू राम और मैंने एक संकल्प लिया था। उन्होंने कहा था कि तुम मेरा संभालना मैं तुम्हारे बेटे-बेटी की जिम्मेदारी संभाल लूंगा। युवती ने कहा-मैंने और उन्होंने पूरी रात बातें की, अपने सुनहरे भविष्य के बारे में प्लानिंग की थी। लेकिन सब खत्म हो गया। अचानक उनकी तबीयत बिगड़ी तो उन्हें अस्पताल लेकर पहुंचे। लेकिन डॉक्टरों ने कुछ देर बाद मृत घोषित कर दिया।

 

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

बाबरी विवाद फिर गर्माया! मंत्री राजभर ने हुमायूं कबीर पर लगाया चौंकाने वाला आरोप
कुशीनगर में स्वास्थ्य संकट! 24 घंटे में 2 मासूमों की मौत, एक सप्ताह में 5 बच्चों ने गंवाई जान