महाकुंभ जा रहे श्रद्धालुओं की डबल डेकर बस और सूमो की भिड़ंत में 8 की मौत, 40 घायल!

Published : Feb 20, 2025, 10:01 AM IST
accident in lakhimpur khiri

सार

Jaunpur Road Accident: जौनपुर में महाकुंभ जा रहे श्रद्धालुओं से भरी बस और सूमो कार के अलग-अलग हादसों में 8 लोगों की मौत हो गई और 40 से ज़्यादा घायल हैं। हादसे बदलापुर थाना क्षेत्र में हुए।

Jaunpur Badlapur accident: जौनपुर जिले में आज सुबह एक भीषण सड़क दुर्घटना ने हर किसी को हिला दिया। महाकुंभ में स्नान करने के लिए जा रहे श्रद्धालुओं की डबल डेकर बस और एक सूमो कार सड़क हादसे का शिकार हो गईं। दोनों हादसे अलग-अलग समय पर हुए, लेकिन दोनों में भारी जान-माल का नुकसान हुआ है। हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई है, जबकि करीब 40 लोग घायल हुए हैं, जिनमें से कई की हालत नाजुक बताई जा रही है।

घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है। हादसे की खबर मिलते ही स्थानीय पुलिस और बचाव टीमें मौके पर पहुंची, जिन्होंने राहत और बचाव कार्य शुरू किया।

यह भी पढ़ें: प्रेम, धोखा और मौत: इश्क़ में बना मुसलमान, करवाया खतना! बांदा डबल मर्डर की रूह कंपा देने वाली कहानी!

जौनपुर हाईवे पर हुए दो बड़े हादसे!

यह हादसा जौनपुर के बदलापुर थाना क्षेत्र के सरोखनपुर इलाके में हुआ। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, पहले हादसे में झारखंड से महाकुंभ स्नान के लिए जा रहे एक परिवार की सूमो कार को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे कार में सवार 5 लोगों की मौत हो गई। इसके कुछ ही घंटों बाद, सड़क पर खड़े चावल से लदे ट्रक में श्रद्धालुओं से भरी डबल डेकर बस पीछे से टकरा गई। यह बस दिल्ली से प्रयागराज महाकुंभ के लिए जा रही थी। हादसे में 3 लोग अपनी जान गंवा बैठे।

यह भी पढ़ें: यूपी सरकार का बड़ा कदम: महिलाओं के नाम पर संपत्ति रजिस्ट्री पर मिलेगी जबरदस्त छूट!

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

बूथ पर जीत की तैयारी, एसआईआर को लेकर कार्यकर्ताओं को सीएम योगी का मंत्र
अयोध्या में राम मंदिर के बाद बन रहा ऐसा भव्य रामलला पार्क, जो पूरे देश में कहीं नहीं