UP में सामूहिक विवाह के नाम पर बड़ा फर्जीवाड़ा! भाई-बहन की शादी तक करा दी गई?

Published : Mar 29, 2025, 10:06 AM IST
samuhik vivah in prayag

सार

Jaunpur mass wedding scam: जौनपुर सामूहिक विवाह में 6 अपात्र जोड़े मिले, जिनमें भाई-बहन भी शामिल थे। जांच शुरू, अधिकारियों पर सवाल।

Jaunpur samuhik vivah fraud: जौनपुर महोत्सव में आयोजित सामूहिक विवाह समारोह से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसने पूरे आयोजन की प्रतिष्ठा पर प्रश्नचिन्ह लगा दिया है। इस समारोह में फर्जीवाड़े के तहत ऐसे 6 अपात्र जोड़े उजागर हुए, जिनमें से एक मामला तो भाई-बहन की शादी का भी है।

घोटाले का पर्दाफाश कैसे हुआ?

यूपी तक की रिपोर्ट के अनुसार समाज कल्याण विभाग पर विवाह की सूची जारी न करने का आरोप लगाया जा रहा है, जिससे प्रशासन के अंदर भी हलचल मच गई है। शुरू में जिलाधिकारी दिनेश चंद्र ने किसी भी गड़बड़ी से इनकार किया, लेकिन जब प्रभारी मंत्री एके शर्मा के सामने यह मामला आया तो उन्होंने स्वीकार किया कि अपात्र जोड़ों की पहचान हुई है और उनकी सहायता राशि रोक दी गई है।

21 ब्लॉक, 6 फर्जी शादियां – सरकारी तंत्र की बड़ी चूक!

मीडिया में मामला सामने आने के बाद सामूहिक विवाह के लाभार्थियों का सत्यापन शुरू किया गया। जांच में पाया गया कि जौनपुर के 21 ब्लॉक में 6 जोड़े अपात्र थे। इनमें:

  • सिकरारा ब्लॉक से दो जोड़े,
  • सिरकोनी, रामनगर, खुटहन और मड़ियाहूं से एक-एक अपात्र जोड़े सामने आए हैं।

मुख्य विकास अधिकारी सीलम साईं तेजा इस मामले की गहन जांच कर रहे हैं।

बिना जांच-पड़ताल कैसे बनी शादी की लिस्ट?

12 मार्च को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 1038 जोड़ों को आशीर्वाद दिया था। इसी दौरान यह फर्जीवाड़ा सामने आया। जिला प्रशासन भले ही अपात्र लाभार्थियों की ₹35,000 की सहायता राशि रोकने की बात कर रहा है, लेकिन असल सवाल यह है कि बिना सत्यापन के ऐसे लाभार्थियों का चयन कैसे हुआ?

घोटाले में किसकी लगेगी गाज?

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में अनियमितता उजागर होने के बाद कई अधिकारियों और कर्मचारियों की भूमिका पर सवाल उठ रहे हैं। इस घोटाले में:

  • सत्यापन करने वाले अधिकारी,
  • स्वीकृति देने वाले कर्मचारी,

विवाह आयोजन से जुड़े लोग रडार पर आ चुके हैं।

यह भी पढ़ें: घंटों वीडियो कॉल पर बात, फिर पति के लिए मौत की साजिश! बेवफा पत्नी का काला सच

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

योगी सरकार की सशक्तिकरण नीति से सर्वोदय विद्यालय के छात्रों की राष्ट्रीय स्तर पर चमक
योगी सरकार की बाल श्रमिक विद्या योजना से 20 जिलों में 2000 बच्चों को मिलेगा लाभ