सार
Muzaffarnagar crime : मुजफ्फरनगर में पत्नी ने पति को जहर देकर मारने की कोशिश की। अफेयर के शक में पत्नी ने कॉफी में जहर मिलाया। पति अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझ रहा है।
Muzaffarnagar wife tried to poison husband: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद से रिश्तों को शर्मसार करने वाली एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। 26 वर्षीय अनुज शर्मा की शादी दो साल पहले गाजियाबाद की पिंकी शर्मा उर्फ सना से हुई थी। शादी के बाद दोनों के बीच विवाद बढ़ने लगे, जिसका कारण पत्नी का किसी और के साथ अफेयर बताया जा रहा है। जब पति को इस बात की भनक लगी तो पत्नी ने एक खौफनाक साजिश रची और उसे जहर देकर मारने की कोशिश की।
कॉफी में मिलाया जहर, अस्पताल में जिंदगी और मौत की जंग
आरोप है कि शादी से पहले ही पत्नी के प्रेम संबंधों का खुलासा हो चुका था, जिसके चलते पति-पत्नी के रिश्ते में अविश्वास बढ़ गया था। इसी बीच, पिंकी ने अपने पति अनुज को कॉफी में जहर मिलाकर पिला दिया। इसके बाद उसकी तबीयत बिगड़ने लगी और उसे मेरठ के एक अस्पताल में गंभीर हालत में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों के मुताबिक, अनुज की हालत नाजुक बनी हुई है और वह आईसीयू में जिंदगी और मौत की लड़ाई लड़ रहा है।
परिजनों ने मामले की शिकायत पुलिस से की, जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें: Ghaziabad के कपड़ा फैक्ट्री में हुआ बड़ा हादसा, बायलर फटने से तीन मजदूरों की मौत, 6 घायल
पत्नी का अफेयर, घर में रोजाना झगड़ा और मारपीट
अनुज मेरठ के ग्लोबल अस्पताल में नौकरी करता है। शादी के कुछ महीनों बाद ही दोनों के रिश्तों में खटास आने लगी। बताया जा रहा है कि पिंकी अक्सर किसी अन्य युवक से फोन पर बात किया करती थी, जिसे लेकर दोनों के बीच झगड़े बढ़ते गए। अनुज ने कई बार पिंकी को समझाने की कोशिश की, लेकिन वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आई।
गाजियाबाद महिला थाने में इस जोड़े की काउंसलिंग भी कराई गई थी, लेकिन कोई समाधान नहीं निकल सका। आखिरकार, विवाद इतना बढ़ गया कि पिंकी ने अपने पति को रास्ते से हटाने की खतरनाक योजना बना ली।
पिंकी का प्रेमी निकला उसका ही रिश्तेदार
अनुज की बड़ी बहन मीनाक्षी शर्मा के मुताबिक, पिंकी का अफेयर शादी से पहले से ही चल रहा था और वह शादी के बाद भी अपने प्रेमी से घंटों वीडियो कॉल और मैसेज पर बात किया करती थी। जब अनुज ने इस बारे में पड़ताल की, तो पता चला कि पिंकी का प्रेमी कोई और नहीं बल्कि उसके ताऊ की बेटी का बेटा था, जो रिश्ते में उसका भांजा लगता था।
जब अनुज को इस रिश्ते की सच्चाई पता चली तो उसने पिंकी से इस बारे में बात की। पहले तो पिंकी ने इनकार किया, लेकिन बाद में उसने स्वीकार किया कि शादी से पहले वह उस लड़के से प्यार करती थी और अब भी उससे फोन पर संपर्क में है।
पति ने दिया दूसरा मौका, फिर भी पत्नी ने किया विश्वासघात
शादीशुदा जिंदगी को सुधारने की कोशिश में अनुज ने पिंकी को माफ कर दिया और उसे दोबारा अपने घर ले आया। लेकिन पिंकी ने अपने पति को मारने का निश्चय कर लिया था। 25 तारीख की शाम, जब अनुज घर पर था, पिंकी ने उसे कॉफी में जहर मिलाकर पिला दिया।
कुछ देर बाद ही अनुज की तबीयत बिगड़ने लगी और वह बेहोश हो गया। घरवालों ने तुरंत उसे मेरठ के अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उसे आईसीयू में रखा है।
पुलिस ने दर्ज किया केस, जांच जारी
अनुज की बहन मीनाक्षी शर्मा की शिकायत के आधार पर पुलिस ने पिंकी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (BNS) की धारा 123 और 351(2) के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने बताया कि पिंकी से पूछताछ की जा रही है और इस पूरे मामले की गहराई से जांच की जा रही है।