
जौनपुर के जफराबाद थाना क्षेत्र के अहमदपुर गांव एक कलयुगी पुत्र द्वारा अपने माता-पिता की संपत्ति विवाद में सिलबट्टे से सिर कूचकर हत्या करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने आरोपी बेटे के खिलाफ मुकदमा दर्क कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। वहीं शव की बरामदी के लिए पुलिस टीम खोज कर रही है।
जौनपुर के जफराबाद थाना में वंदना देवी ने माता-पिता एवं भाई की गुमशुदा होने की रिपोर्ट दर्ज कराई जिस पर पुलिस ने गंभीरता से लेते हुए तीन टीमें गठित कर दी। वंदना ने बताया कि उनके पिता शामबहादुर, माता बबीता देवी 8 दिसंबर से लापता हैं। इसके बाद भाई अम्बेश कुमार, जो अपने माता-पिता को ढूंढने निकाला था, वह भी 12 दिसंबर से गायब है। जिसकी सूचना पर पुलिस द्वारा तीनों व्यक्तियों की बरामदगी के लिए 03 टीम का गठन किया गया।
अपर पुलिस अधीक्षक, नगर आयुष श्रीवास्तव ने बताया कि सोमवार को अम्बेश कुमार को बरामद कर पूछताछ की। पूछताछ के दौरान बताया कि 8 दिसंबर को रात 8 बजे, पारिवारिक विवाद एवं पैसों को लेकर उसके माता-पिता से लड़ाई हो गई, जिसमें उसने उग्र होकर अपने माता-पिता के सिर पर सिलपट्टे से सिर कूच हत्या कर दी, जिससे दोनों की मृत्यु हो गई।
इसके बाद शवों को ठिकाने लगाने के लिए शवों को बोरे में भरकर कार से लेकर जाकर गोमती नदी में फेंक दिया। पुलिस ने अम्बेश कुमार के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर गिरफ्तार कर लिया है। अभियुक्त अम्बेश कुमार से पूछताछ में जुटी हुई है। अभियुक्त की निशानदेही पर शवों की बरामदगी का प्रयास किया जा रहा है। (खबर इनपुट - सुरेन्द्र गुप्ता, वाराणसी)
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।