यमुना एक्सप्रेसवे हादसा : जिंदा जल रहे थे यात्री, भयानक था कालरात्रि का मंजर

Published : Dec 16, 2025, 08:40 AM IST
mathura news yamuna expressway buses accident

सार

Yamuna Expressway Accident : यूपी के मथुरा में मंगलवार रात करीब 2 बजे यमुना एक्सप्रेसवे पर घने कोहरे के कारण भीषण हादसा हो गया। जहां 8 बसों और 4 कारों की भिंड़त हो गई । इस हादसे में 4 लोगों की जलकर मौत हो गई और 50 से अधिक घायल हैं। 

यूपी के मथुरा में मंगलवार आधी रात के बाद कोहरे का कहर देखने मिला। यमुना एक्सप्रेसवे पर 8 बसें और 4 कारें एक दूसरे से टकार गईं। इस भीषण भिड़ंत में चार लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई। वहीं 50 से ज्यादा यात्री घायल बताए जा रहे हैं। जिसमें कई हालत बेहद चिंताजनक है, इसलिए कहा जा रहा है कि हादसे में मरने वालों का आंकड़ा और भी बढ़ सकता है। फिलहाल पुलिस और ग्रामीणों ने लोगों को अस्पताल पहुंचाया है। इस हादसे के बाद इलाके में हड़कंप मच गया, नेशनल हाईवे पर मची चीख-पुकार से रात को ही गांव के लोग मदद के लिए पहुंचे।

हादसे होते ही एसपी-कलेक्टर मौके पर

घने कोहरे के चलते यमुना एक्सप्रेस-वे पर हादसा थाना बलदेव क्षेत्र में माइलस्टोन 127 पर हुआ। एक्सीडेंट के तुरंत बाद कलेक्टर, एसपी और भारी संख्या में पुलिस टीम मौके पर पहुंची। हादसा होते ही वहानों में भयानक आग लग गई, जिसके मौके पर मौजूद रेस्क्यू टीम ने फायर विभाग की मदद से आग पर काबू पाया। वहीं सीएम योगी रेस्क्यू ऑपरेशन पर नजर बनाए हुए हैं। मृतकों के परिजनों के लिए 2-2 लाख रुपए के मुआवजे का ऐलान किया गया है।

चश्मदीदी ने बताया यमुना एक्सप्रेस-वे का मंजर

एक्सप्रेस-वे पर अचानक घना कोहरा दिखा। सभी वाहन धीमी रफ्तार में चल रहे थे, एक बस ने भी गति धीमी की, लेकिन पीछे से आ रही बस ने पीछे से टक्कर मार दी। इसके बाद देखते ही देखते कई वाहन टकरा गए। एक्सीडेंट के बाद वाहनों में आग लग गई, देखते ही देखते आग का गुबार उठने लगा। किसी तरह यात्रियों ने बसों की खिड़कियों के शीशे तोड़कर बाहर कूद रहे थे। अगर जरा सी भी देरी होती तो बस में बैठे सभी यात्री आग में जल सकते थे। लेकिन जिन चारों लोगों की मौत हुई है, उनकी हालत देख लोगों का कलेजा कांप गया।

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

Delhi-Agra Expressway Accident: घने कोहरे में 7 बसें-3 कार आपस में टकराईं, चार की मौत
जन्मदिन से पहले बृजभूषण शरण सिंह को मिला ऐसा तोहफा, कीमत सुनते ही चौंक गए