यूपी के झांसी में एक तेज रफ्तार ट्रक रेलवे ट्रैक की रेलिंग तोड़ता हुआ पटरियों के बीचोबीच फंस गया। ट्रक फंसने के कारण रेलवे में हड़कंप मच गया। वहीं उसी रूट पर आ रही 4 ट्रेनों को फौरन रोका गया। बताया जा रहा है कि ट्रेक ड्राइवर नशे में था।
झांसी: यूपी के झांसी जिले में गुरुवार रात भीषण हादसा होने से बच गया। रेलवे ट्रैक की रेलिंग तोड़ता हुआ एक ट्रक पटरियों के बीचों-बीच पहुंच गया। ट्रैक पर फंसे ट्रक को ड्राइवर ने निकालने का प्रयास किया। लेकिन जब ट्रक नहीं निकला तो वह ट्रक को मौके पर छोड़कर फरार हो गया। वहीं क्रांसिंग के गेटमैन ने मामले की सूचना फौरन रेलवे कंट्रोल रूम को दी। जिसके बाद आनन-फानन में उसी ट्रैक पर दोनों तरफ से आ रही 4 ट्रेनों को रोक दिय़ा गया। मौके पर लोगों की भीड़ एकत्र हो गई। इस घटना के बाद करीब 4 घंटे की मशक्कत के बाद झांसी-प्रयागराज रूट से ट्रक को हटाया गय़ा और ट्रैक को सही कर फिर से ट्रेनों का संचालन किया गया।
रेलवे ट्रैक के 20 फीट अंदर फंसा ट्रक
बता दें कि यह घटना बबीना रोड पर हंसारी रेलवे क्रॉसिंग की है। गेटमैन महेंद्र सिंह ने मामले पर जानकारी देते हुए बताया कि रात में फाटक खुला था। तभी झांसी की ओर से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक सड़क से नीचे कच्चे में जाकर एक चबूतरे से टकराया। जिसके कारण ट्रक का टायर फट गया। गेटमैन ने बताया कि स्पीड तेज होने के कारण ट्रक रेलिंग तोड़ते हुए करीब 20 फीट अंदर ट्रैक पर पहुंच गया और पटरियों के बीच फंस गया। बताया जा रहा है कि ट्रक चालक नशे में धुत था। वहीं ट्रक के पटरियों में फंसने से रेलवे में हड़कंप मच गया। मामले की सूचना मिलने पर फौरन सीनियर अफसर मौके पर पहुंच गए।
क्रेन की मदद से निकाला गया ट्रक
किसी बड़े हादसे को टालने के लिए दो क्रेन मंगवाई गईं। वहीं ट्रक में इंटरलाकिंग टाइल्स लोड होने के कारण क्रेन भी इसे नहीं निकाल पाईं। फिर ट्रक को खाली कर इसे रेलवे ट्रैक से हटाया गया। ट्रक के फंसने के कारण रेलवे ट्रैक क्षतिग्रस्त हो गया था। क्रेन की मदद से रेलवे कर्मचारियों ने रेलवे ट्रैक को दुरुस्त करवाकर ट्रैक निरीक्षण यान कोच से जांच की गई। इसके बाद रोकी गईं ट्रेनों को इस रूट पर चलाया गया। झांसी मंडल के जनसंपर्क अधिकारी मनोज कुमार सिंह ने बताया ट्रक फंसने की वजह से 4 ट्रेनें प्रभावित हुईं।
गोरखपुर: बच्चों के विवाद में कई राउंड फायरिंग, पीठ में गोली लगने से युवक हुआ घायल