‘वो मुझे मारना चाहते हैं…’ मरने से पहले किया वीडियो रिकॉर्ड फिर साड़ी के फंदे से लटककर दी जान

Published : Mar 21, 2025, 09:48 AM IST
Man commits suicide

सार

UP Man Record Suicide Video: झांसी में युवक ने ससुराल में सुसाइड कर लिया। मरने से पहले उसने वीडियो बनाया और खतरे में होने की बात कही। पुलिस इस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।

UP Man Record Suicide Video: उत्तर प्रदेश के झांसी से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां 26 साल के शख्स ने फंदे में लटककर जान दे दी। मरने वाले शख्स का नाम बालक राम बताया जा रहा है। मरने से पहले उसने 15 सेकंड का वीडियो बनाया और उसने दावा किया कि वह खतरे में है।

15 सेकंड का वीडियो बनाकर दी जान

वीडियो में शख्स ये कहते हुए नजर आ रहा है कि उसकी पत्नी सुधा के पास कोई अधिकार नहीं है और ये लोग उसे मारने की कोशिश कर रहे हैं। आगे उसन कहा, “मैं अपने ससुराल में हूं। अब देखिए।” इसके बाद वह घर के अंदर साड़ी से लटका हुआ पाया गया। बता दें कि बालक राम और सुधा की शादी 8 साल पहले हुई थी। दोनों की दो बेटियां हैं। 15 दिन पहले सुधा अपने मायके आई थी। बालक राम बिना किसी को बताए अपनी पत्नी को वापस लाने अपने ससुराल गए थे। उनके पिता ने बताया कि ससुराल में उसे डराया और धमकायया गया जिसकी वजह से उसने ऐसा किया।

यह भी पढ़ें: मां के सामने बेचारी बन रही थी मुस्कान, पिता ने एक झटके में सामने ला दिया सच

शिकायत के आधार पर होगी कानूनी कार्रवाई

बालक राम के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) गोपीनाथ सोनी ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और परिवार की शिकायत के आधार पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इस बीच, सुधा के माता-पिता का कहना है कि बालक राम ने आत्महत्या की है और उन्होंने किसी भी प्रकार की गड़बड़ी से इंकार किया है।

 

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

योगी सरकार की सशक्तिकरण नीति से सर्वोदय विद्यालय के छात्रों की राष्ट्रीय स्तर पर चमक
योगी सरकार की बाल श्रमिक विद्या योजना से 20 जिलों में 2000 बच्चों को मिलेगा लाभ