UP Man Record Suicide Video: झांसी में युवक ने ससुराल में सुसाइड कर लिया। मरने से पहले उसने वीडियो बनाया और खतरे में होने की बात कही। पुलिस इस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।
UP Man Record Suicide Video: उत्तर प्रदेश के झांसी से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां 26 साल के शख्स ने फंदे में लटककर जान दे दी। मरने वाले शख्स का नाम बालक राम बताया जा रहा है। मरने से पहले उसने 15 सेकंड का वीडियो बनाया और उसने दावा किया कि वह खतरे में है।
वीडियो में शख्स ये कहते हुए नजर आ रहा है कि उसकी पत्नी सुधा के पास कोई अधिकार नहीं है और ये लोग उसे मारने की कोशिश कर रहे हैं। आगे उसन कहा, “मैं अपने ससुराल में हूं। अब देखिए।” इसके बाद वह घर के अंदर साड़ी से लटका हुआ पाया गया। बता दें कि बालक राम और सुधा की शादी 8 साल पहले हुई थी। दोनों की दो बेटियां हैं। 15 दिन पहले सुधा अपने मायके आई थी। बालक राम बिना किसी को बताए अपनी पत्नी को वापस लाने अपने ससुराल गए थे। उनके पिता ने बताया कि ससुराल में उसे डराया और धमकायया गया जिसकी वजह से उसने ऐसा किया।
यह भी पढ़ें: मां के सामने बेचारी बन रही थी मुस्कान, पिता ने एक झटके में सामने ला दिया सच
बालक राम के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) गोपीनाथ सोनी ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और परिवार की शिकायत के आधार पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इस बीच, सुधा के माता-पिता का कहना है कि बालक राम ने आत्महत्या की है और उन्होंने किसी भी प्रकार की गड़बड़ी से इंकार किया है।