सहेली के प्यार में पागल सना बनी सोहेल को मिला धोखा, प्रेमिका बोली-दिक्कत है तो फिर से कर लो ये काम

Published : Jan 20, 2023, 11:19 AM IST
Jhansi sana became sohail

सार

झांसी में सोनल के प्यार में पागल सना बनी सोहेल को धोखा मिला है। प्रेमिला सोनल ने किसी तीसरे के चक्कर में उसे छोड़ने का मन बना लिया है। इसको लेकर अब दोनों न्यायालय के चक्कर भी लगा रहे हैं।

झांसी: सोनल का प्यार पाने के लिए सना जो की सोहेल बन गई थी उसे धोखे का सामना करना पड़ा है। प्रेमिका सोनल ने किसी तीसरे के लिए सना से नाता तोड़ दिया है। इस धोखे को सना सहन नहीं कर पा रही है और अब वह न्यायालय की शरण में जा पहुंची है। इस मामले में सोनल को हिरासत में लेकर न्यायालय में पेश किया जाएगा।

सोनल की मांग पर ही सना ने बदला था जेण्डर

आपको झांसी की सना खान और सोनल श्रीवास्तव पक्की सहेली थी। इन दोनों के दोस्ती का रिश्ता प्यार में बदल गया। सना प्यार में अपना सब कुछ सोनल के लिए कुर्बान करने को तैयार हो गई। वह सहेली सोनल को पत्नी के रूप में पाने के लिए व्याकुल थी। लव स्टोरी में सोनल ने समझदारी दिखाते हुए कहा कि साथ में रहने के लिए एक का पुरुष होना अत्यंत आवश्यक है। यदि तुम मेरे साथ जीवन बिताना चाहती हो तो तुम्हें लड़का बनना पड़ेगा। इसके बाद सोनल के प्यार में पागल सना जेण्डर बदलकर सोहेल बन गई।

साथ जीने-मरने के वादे भूल गई सोनल

प्राप्त जानकारी के अनुसार जेण्डर परिवर्तित करवाने के बाद सना जब ठीक हो गई तो उसने सोनल को अस्पताल में काम पर लगवा दिया। यहां सोनल को किसी और से प्यार हो गया। दूसरे युवक से प्यार होने के बाद वह धीरे-धीरे सना से दूर होने लगी। इस बात की भनक लगने पर जेण्डर चेंज करवा चुकी सना ने उसे मिलकर जीने-मरने के वादे की याद भी दिलाई लेकिन सोनल पर कोई असर नहीं पड़ा। यहां तक सोनल ने सना से कह दिया कि यदि तुम्हें ज्यादा दिक्कत है तो फिर से लड़की बन जाओ। वहीं इस मामले में अपनी पूर्व प्रेमिका सोनल से परेशान होकर सना कोर्ट की शरण में पहुंची है। कोर्ट ने प्रेमिका को सुनवाई के लिए बुलाया लेकिन वह न्यायालय नहीं गई। कोर्ट के द्वारा मामले में वारंट जारी किया गया है। पुलिस ने गुरुवार को प्रेमिका को गिरफ्तार कर कोर्ट के सामने पेश किया।

5 लाख देकर करवाया था ऑपरेशन, 5 साल रहे साथ

सहेली के प्यार में पागल सना ने सोहेल बनने के लिए जेण्डर बदलवाया था। इसके लिए दिल्ली में ऑपरेशन करवाया गया और 5 लाख रुपए भी खर्च हुए। लेकिन सभी तकलीफों को दरकिनार कर सोनल ने उसे छोड़ने में जरा भी देर नहीं लगाई। इस बीच दोनों 5 सालों तक पति-पत्नी की तरह रहे। लेकिन अब दोनों के बीच दूरियां बन चुकी हैं।

मेरठ: थप्पड़ के बदले खौफनाक वारदात को दिया अंजाम, जानिए कार्तिक भड़ाना की हत्या के पीछे चौंकाने वाली कहानी

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

योगी सरकार की सशक्तिकरण नीति से सर्वोदय विद्यालय के छात्रों की राष्ट्रीय स्तर पर चमक
योगी सरकार की बाल श्रमिक विद्या योजना से 20 जिलों में 2000 बच्चों को मिलेगा लाभ