देर रात घर लौटे दरोगाजी करने लगे मोबाइल में चैट, पत्नी बोली-प्रेग्नेंट हूं, मेरा हाल भी पूछ लो, हो गया बड़ा कांड

Published : Oct 09, 2023, 10:40 AM ISTUpdated : Oct 09, 2023, 10:54 AM IST
Jhansi shocking crime

सार

उत्तर प्रदेश के झांसी में बांगरा चौकी इंचार्ज शशांक मिश्रा ने घरेलू झगड़े के बाद अपनी प्रेग्नेंट पत्नी पर फायर झोंक दिए। दरोगा ने 28 वर्षीय पत्नी शालिनी पर तीन फायर किए। मामला मोबाइल पर चैटिंग को लेकर हुए झगड़े से जुड़ा है।

झांसी. उत्तर प्रदेश के झांसी में बांगरा चौकी इंचार्ज शशांक मिश्रा ने घरेलू झगड़े के बाद अपनी प्रेग्नेंट पत्नी पर फायर झोंक दिए। दरोगा ने 28 वर्षीय पत्नी शालिनी पर तीन फायर किए। इसमें से दो शालिनी के हाथ में लगे, जबकि एक गोली पेट को छूकर निकल गई। शालिनी ने पड़ोसी के घर में छुपकर खुद का जान बचाई। मामला मोबाइल पर चैटिंग को लेकर हुए झगड़े से जुड़ा है।

झांसी का शॉकिंग क्राइम, मोबाइल चैटिंग बनी परिवार में कलह की वजह, पढ़िए 10 बड़ी बातें

1. मूल रूप से यूपी के बांदा निवासी शशांक मिश्रा झांसी के बांगरा पुलिस चौकी के इंचार्ज हैं। मोबाइल चलाने को लेकर उनका प्रेग्नेंट पत्नी से झगड़ा हुआ था।

2. पत्नी को जान से मारने के लिए उसके पीछे पहुंचे दरोगा को पड़ोसियों ने रोका। फिर वे घायल शालिनी को लेकर मेडिकल कॉलेज पहुंचे। पड़ोसी दरोगा को भी साथ ले गए। हालांकि दरोगा वहां से भाग निकला।

3.मामला 8 अक्टूबर की रात 11.45 बजे का है। करीब 9 घंटे बाद पुलिस ने दरोगा को हिरासत में ले लिया। उसे सस्पेंड कर दिया गया है।

4. पत्नी ने आरोप लगाया कि उसे सर्विस रिवॉल्वर से गोली मारी गई। कपल बांगरा पुलिस चौकी के पास ही किराए से रहता है।

5. पुलिस को पीड़िता ने बताया कि दो साल पहले ही उनकी शादी हुई है। सास और ससुराल के बाकी लोग भी झांसी में ही रहते हैं।

6.शालिनी ने बताया कि रविवार दोपहर 1 बजे उनके पति मां और भाई से मिलने गए थे। रात जब वो लौटे, तो उनका मूड उखड़ा हुआ था।

7.पीड़िता का कहना है कि घर आकर भी पति मोबाइल चलाने लगे। जब उसने कहा कि वो प्रेग्नेंट है, उसका हाल-चाल भी पूछ लिया करो। साथ ही मस्ती से पीठ पर थपकी मारी, तो वो भड़क उठे।

8. दरोगा ने पत्नी पर हाथ उठाने का आरोप लगाकर सामने रखी पिस्टल उठाई और पत्नी पर फायर कर दिए।

9.पीड़िता ने कहा कि जब वो पड़ोसी के घर में जाकर छुप गई, तो पति खुद को गोली से उड़ाने की धमकी देने लगा। इसके बाद कुछ पड़ोसियों ने हिम्मत करके उसके हाथ से पिस्टल छीनी।

10. पीड़िता का कहना है कि उसके ससुराल वाले उसे पसंद नहीं करते हैं। पीड़िता ने आरोप लगाया कि उनकी शादी पर 25 लाख रुपए खर्च किए गए। फिर भी उनकी मांग पूरी नहीं हुई।

यह भी पढ़ें

गाजियाबाद का कलयुगी मामा: पोर्न वीडियो देखने की लत ने ऐसा बिगाड़ा कि 7 साल की भांजी को भी नहीं छोड़ा

कानपुर की अजीब दुल्हन: सोशल मीडिया पर सिपाही को फंसाकर कर ली शादी, पर 'भाई' से चल रही थी Love Story

 

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

4 साल इंतजार के बाद पैदा हुए बच्चे की 23वें दिन नींद में मौत, पैरेंट्स को अलर्ट करने वाली खबर!
ये हैं भदोही की रेखा : कभी सिलाई करती थीं, अब बना रहीं डिटर्जेंट पाउडर