
आगरा. यहां 8 अक्टूबर की देर रात बस पलटने से हुए हादसे में कई यात्रियों की हालत गंभीर बताई जाती है। नोएडा से वाराणसी जा रही बस देर रात माइल स्टोन 20 पर डिवाइडर से टकराकर पलट गई थी। बस में सवार 34 यात्री घायल हुए हैं। इन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फतेहाबाद में भर्ती कराया गया था। घायलों में से 9 की हालत गंभीर बनी हुई है।
आगरा सड़क हादसा, डिवाइड से टकराकर पलटी बस
पुलिस के अनुसार, एक प्राइवेट बस 8 अक्टूबर की रात 9.30 बजे नोएडा से वाराणसी के लिए रवाना हुई थी। रात करीब 1.30 बजे बस आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे के माइल स्टोन 20 के पास पहुंची। यहां वो डिवाइड से टकरा गई। इसके बाद बस बेकाबू होकर पलट गई। यात्री बस में फंस गए थे। उनकी चीख-पुकार सुनकर वहां से गुजर रहे वाहन रुके। लोगों ने घायलों को बस से बाहर निकाला। इस दौरान वहां जाम लग गया।
आगरा सड़क हादसा की कहानी
हादसे की सूचना मिलने पर फतेहाबाद पुलिस और यूपीडा के सुरक्षा अधिकारी राधामोहन द्विवेदी, सोवरन सिह टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस टीम ने वहां मौजूद लोगों की मदद से बस में फंसे 34 यात्रियों को बाहर निकाला। उन्हें तुरंत सीएचसी फतेहाबाद पहुंचाया गया। यात्रियों में से 9 की हालत गंभीर देखकर उन्हें मेडिकल इमरजेंसी भेज दिया गया। घायल यात्रियों में दिल्ली, गाजियाबाद, वाराणसी, मिर्जापुर और प्रयागराज के यात्री शामिल हैं। हादसे की वजह अभी सामने नहीं आई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। हालांकि माना जा रहा है कि बस की तेज रफ्तार और ड्राइवर की लापरवाही से यह हादसा हुआ है।
सड़क हादसे क्यों होते हैं?
आगरा में हफ्तेभर पहले एक तेज रफ्तार कार के सड़क किनारे बनीं झुग्गियों में घुसने से 6 साल की बच्ची की मौत हो गई थी। आगरा के बाह थाना क्षेत्र के जरार में हाइवे पर मंडी समिति की दीवार के सहारे बनी घुमंतू समुदाय के लोगों की झोंपड़ी में एउक अनियंत्रित कार घुस गई थी। हादसों की मुख्य वजह तेज रफ्तार मानी जाती है।
यह भी पढ़ें
रामलीला में शराबी सिपाही का ड्रामा-'माता सीता को नहीं ले जाने दूंगा'
क्यों होता है TV में ब्लास्ट? आगरा में Newly Married कपल की मौत देती है एक सबक
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।