जूस में पेशाबः गाजियाबाद में दुकानदार की शॉप पर मिला यूरिन से भरा 1 ली. का बोतल

गाजियाबाद के इंदिरापुरम में जूस में पेशाब मिलाकर बेचने के आरोप में दुकान मालिक और उसके एक कर्मचारी को गिरफ्तार किया गया है. स्थानीय लोगों की शिकायत के बाद पुलिस ने दुकान पर छापा मारा तो वहां से मूत्र से भरा एक डिब्बा बरामद हुआ.

गाजियाबाद: जूस में पेशाब मिलाकर बेचने वाले जूस शॉप के मालिक और उसके एक कर्मचारी को स्थानीय लोगों की शिकायत पर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. घटना उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के इंदिरापुरम इलाके की है. 'खुशी जूस कॉर्नर' नामक दुकान चलाने वाले आमिर खान को स्थानीय लोगों की शिकायत पर पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उसके 15 वर्षीय कर्मचारी को भी गिरफ्तार किया है. तलाशी के दौरान दुकान से मूत्र भी बरामद हुआ है.

पुलिस ने बताया कि जूस में पेशाब मिलाकर बेचने की शिकायतें बढ़ने के बाद दुकानदार के खिलाफ कार्रवाई की गई. हाल ही में स्थानीय लोगों ने जूस शॉप के मालिक की पिटाई कर दी थी. इसके बावजूद जूस के स्वाद में कोई बदलाव नहीं आया. स्थानीय लोगों ने फिर से पुलिस से शिकायत की. इसके बाद पुलिस ने दुकान पर छापा मारा. खाद्य सुरक्षा अधिकारी भी जांच के लिए पहुंचे थे.

Latest Videos

तलाशी के दौरान पुलिस को दुकान में मूत्र से भरा एक प्लास्टिक का डिब्बा मिला. डिब्बे में करीब एक लीटर पेशाब था. दुकानदार पेशाब क्यों रखे हुए था, इस सवाल का कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सका. इसके बाद पुलिस ने दुकानदार को गिरफ्तार कर लिया. एसीपी भास्कर वर्मा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. दुकानदार और उसके कर्मचारी से पूछताछ की जा रही है. पुलिस ने बताया कि जल्द ही पता चल जाएगा कि जूस में पेशाब क्यों मिलाया जा रहा था. 

Share this article
click me!

Latest Videos

Rescue Video: आफत में फंसे भालू के लिए देवदूत बने जवान, दिल को छू जाएगा यह वीडियो
कानूनी प्रक्रिया: अमेरिकी न्याय विभाग से गिरफ्तारी का वारंट, अब अडानी केस में आगे क्या होगा?
'गौतम अडानी गिरफ्तार हों' Rahul Gandhi ने PM Modi पर लगाया एक और बड़ा आरोप
महज चंद घंटे में Gautam Adani की संपत्ति से 1 लाख Cr रुपए हुए स्वाहा, लगा एक और झटका
जेल से बाहर क्यों है Adani? Rahul Gandhi ने सवाल का दे दिया जवाब #Shorts