
BRD Medical College hostel Abisho David death Case: बीआरडी मेडिकल कॉलेज, गोरखपुर में शुक्रवार सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया जब एनेस्थीसिया विभाग के जूनियर रेजिडेंट डॉक्टर अबिषो डेविड का शव उनके हॉस्टल के कमरे में मिला। 32 वर्षीय अबिषो के बाएं हाथ पर दो इंजेक्शन के निशान थे और पास ही टेबल पर वेक्यूरोनियम ब्रोमाइड (Vecuronium Bromide) इंजेक्शन का वॉयल भी पड़ा था, जिससे शक गहराता जा रहा है कि यह आत्महत्या है या फिर कुछ और।
सूत्रों के अनुसार, शुक्रवार सुबह जब डॉ. अबिषो समय पर विभाग में रिपोर्ट नहीं हुए तो एचओडी डॉ. सतीश कुमार ने एक कर्मचारी को हॉस्टल भेजा। वहां पहुंचने पर कर्मचारी ने देखा कि दरवाजा अंदर से बंद है। काफी खटखटाने और पुकारने पर भी जवाब नहीं मिला। स्थिति संदिग्ध लगने पर वरिष्ठ डॉक्टरों को बुलाया गया और दरवाजा तोड़ा गया, जिसके बाद डॉक्टर का शव बेड पर खून से सना मिला।
मौके पर पहुंची गुलरिहा पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा और फॉरेंसिक टीम ने कमरे की गहन जांच की। शुरुआती जानकारी के मुताबिक अबिषो डेविड ने वेक्यूरोनियम इंजेक्शन की ओवरडोज़ ली, जो मांसपेशियों को पंगु करने वाला ड्रग होता है और एनेस्थीसिया से जुड़े मामलों में इसका उपयोग होता है।
डॉ. अबिषो की डेढ़ साल पहले शादी हुई थी। उनकी पत्नी डॉ. निमिषा गायनेकोलॉजिस्ट हैं और वह गर्भवती हैं। इसी हफ्ते उनकी डिलीवरी संभावित थी और डॉ. अबिषो घर जाने वाले थे। लेकिन छुट्टी से पहले ही यह दर्दनाक घटना हो गई। सवाल उठ रहे हैं कि क्या वह मानसिक दबाव में थे, या पारिवारिक कारणों से परेशान?
बीआरडी मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. रामकुमार जायसवाल ने दुख व्यक्त करते हुए कहा कि यह हमारे लिए व्यक्तिगत और संस्थानिक क्षति है। उन्होंने कहा कि विभाग और हॉस्टल से जुड़े सभी पहलुओं की गहराई से जांच की जाएगी ताकि सच्चाई सामने लाई जा सके। कॉलेज प्रशासन पुलिस को जांच में हरसंभव सहयोग देगा। अब सवाल ये है कि क्या डॉ. अबिषो डेविड की मौत एक आत्महत्या थी, या इसके पीछे कोई गहरी साजिश है? पुलिस की जांच और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार है… लेकिन इस रहस्य से पर्दा उठना अभी बाकी है।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।