
कानपुर: शादी के 24 घंटे भी नहीं बीते थे कि एक दूल्हे ने अपनी नई दुल्हन को घर से निकाल दिया। वजह ये थी कि दुल्हन ने दहेज में 2 लाख रुपए या रॉयल एनफील्ड बुलेट बाइक लाने के लिए अपने घर वालों पर दबाव डालने से मना कर दिया था। यह घटना उत्तर प्रदेश के कानपुर की है। शादी के बाद जब दुल्हन ससुराल पहुंची, तो उसके पति और सास-सससुर ने दहेज के लिए दबाव बनाना शुरू कर दिया। मुस्लिम रीति-रिवाज के मुताबिक, 29 नवंबर को लुबना और मोहम्मद इमरान की शादी हुई थी। दोनों कानपुर के जूही इलाके के रहने वाले हैं। शादी के बाद नई जिंदगी के सपने लेकर जब लुबना ससुराल पहुंची, तो उसे पता चला कि सच्चाई कुछ और ही है। उस पर यह आरोप लगाया जाने लगा कि वह इमरान के लिए कुछ खास लेकर नहीं आई।
उनसे कहा गया कि अगर वह इमरान के लिए बुलेट नहीं ला सकती, तो अपने घर वालों से कहकर 2 लाख रुपए मंगवाए। लुबना का आरोप है कि उसके ससुराल वालों ने उसके गहने भी उतरवा लिए और उसके मायके से मिले पैसे भी छीन लिए। इसके बाद उसे पीटकर घर से निकाल दिया गया। रात करीब 7 बजे लुबना अकेले अपने घर पहुंची। उसके पिता महताब ने बताया कि जब उन्होंने पूछताछ की, तब दहेज के लिए हो रहे उत्पीड़न का पता चला। लुबना के परिवार का कहना है कि उन्होंने बेटी की शादी में लाखों रुपए खर्च किए, इसके बावजूद उन्हें यह सब झेलना पड़ रहा है।
लड़की के परिवार ने बताया कि उन्होंने इमरान के परिवार की दी गई लिस्ट के मुताबिक सोफा, टीवी, वॉशिंग मशीन, ड्रेसिंग टेबल, वॉटर कूलर, चांदी और पीतल के बर्तन और कपड़े दिए थे। लड़की के घर वालों का कहना है कि शादी के वक्त बुलेट की मांग नहीं की गई थी। इस मामले में लड़की ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है और शादी में हुए खर्च के साथ-साथ तोहफे में दिए गए सामान को वापस दिलाने की मांग की है।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।