चलती ट्रेन में हादसा- सिपाही की तत्परता से बची महिला की जान, देखें Video

कानपुर रेलवे स्टेशन पर चलती ट्रेन से गिरने के बाद महिला को रेलवे पुलिस ने बहादुरी से बचाया। वायरल वीडियो में पुलिस की तत्परता की प्रशंसा हो रही है।

कानपुर। यूपी  के कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर एक बड़ा हादसा टल गया, जब चलती ट्रेन से गिरने वाली एक महिला को रेलवे पुलिस ने तत्परता से बचा लिया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें पुलिस की बहादुरी की जमकर तारीफ हो रही है।

कैसे हुआ हादसा? 

यह घटना शुक्रवार को प्लेटफॉर्म नंबर 1 पर हुई। महिला अपने बच्चों के साथ ट्रेन में सवार हो रही थी, लेकिन जल्दबाजी में उसका संतुलन बिगड़ गया। वह ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच गिरने ही वाली थी कि तभी रेलवे पुलिस ने स्थिति को संभाल लिया।

Latest Videos

 

 

पुलिस की तत्परता ने बचाई जान 

कांस्टेबल अनूप कुमार प्रजापति ने तुरंत महिला को पकड़कर प्लेटफॉर्म पर खींच लिया। महिला का एक पैर प्लेटफॉर्म और ट्रेन के बीच फंस गया था, लेकिन प्रजापति की तत्परता से बड़ा हादसा टल गया ओर महिला की जान बाल-बाल बच गई। मौत के मुंह से जिस महिला को सिपाही बाहर खींचकर लाया, उसकी हालत तो देखते ही बन रही थी। कुछ देर तक के लिए तो वह बदहवास जैसे हो गई थी। थोड़ी देर बाद उसकी स्थिति सामान्य हुई तब उसने अपने बारे में बताया। 

वायरल हुआ वीडियो 

इस घटना का वीडियो वायरल हो गया है, जिसमें देखा जा सकता है कि महिला मदद के लिए चीख रही थी और पुलिस तुरंत उसकी ओर दौड़ी। अनूप कुमार की बहादुरी ने उन्हें सोशल मीडिया पर हीरो बना दिया है। सिपाही की तुरंत एक्शन वाला सीन देखकर यूजर्स गदगद है। सभी उसकी बहादुरी की तारीफ कर रहे हैं। 

नेटिज़न्स ने की प्रशंसा 

वीडियो पर लोग पुलिस की सराहना कर रहे हैं। कई लोगों ने लिखा कि यह घटना रेलवे पुलिस की तत्परता और जिम्मेदारी का जीता-जागता उदाहरण है। पुलिस की त्वरित कार्रवाई ने एक महिला की जान बचाकर एक बड़ी त्रासदी को टाल दिया। पुलिस सिपाही की तत्परता को यूजर्स सलाम कर रहे हैं और कईयों ने उसकी बहादुरी का बखान भी किया है। 

 

ये भी पढ़ें…

पहली पत्नी की हत्या के बाद दूसरी को भी जिंदा जलाया...दवा विक्रेता की घिनौनी हरकत

गले में पड़ी माला से एक नोट खींचने पर दूल्हा कैसे बना स्पाइडरमैन, देखें Video

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE: शपथ ग्रहण समारोह | रांची, झारखंड
क्लिक-क्लिक... जब बहन प्रियंका की संसदीय पारी से पहले फोटोग्राफर बन गए राहुल गांधी
महाराष्ट्र: शिंदे बोले- BJP का मुख्यमंत्री मंजूर, सरकार बनाने में कोई बाधा नहीं
अडानी सिर्फ भारत में ही सेफ हैं, यहां PM मोदी के चलते कोई उनका कुछ नहीं कर सकता: सुप्रिया श्रीनेत
Adani के मुद्दे पर 'इंडी' गठबंधन में ही दिख रही फूट, क्यों TMC ने कांग्रेस को सुना डाली खरी-खरी