पहली पत्नी की हत्या के बाद दूसरी को भी जिंदा जलाया...दवा विक्रेता की घिनौनी हरकत

Published : Nov 25, 2024, 11:18 AM IST
Woman burnt alive

सार

लखनऊ के बाजारखाला इलाके में दवा विक्रेता ने अपनी पत्नी को जलाने की कोशिश की। आरोपी पति, उसकी महिला मित्र, बहन और बहनोई के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज। 

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के बाजारखाला इलाके में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। एक दवा विक्रेता ने अपनी पत्नी को जिंदा जलाने की कोशिश की। आरोप है कि उसने अपनी बहन, बहनोई और महिला मित्र के साथ मिलकर इस साजिश को अंजाम दिया।

घटना का विवरण 

मोहिनी उर्फ रोली (27) अपने कमरे में सो रही थीं जब उनके पति देवेंद्र सोनी ने उनकी बहन माया, बहनोई संतोष और अपनी महिला मित्र किरन मिश्र के साथ मिलकर उन्हें आग के हवाले कर दिया। पीड़िता की चीख-पुकार सुनकर आरोपी मौके से फरार हो गए। मोहिनी ने किसी तरह अपने भाई रोहित को फोन कर घटना की जानकारी दी। रोहित तुरंत पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे और गंभीर रूप से झुलसी हालत में अपनी बहन को रानी लक्ष्मीबाई अस्पताल में भर्ती कराया।

पहले भी सामने आ चुके हैं आरोप 

पीड़िता के भाई रोहित ने बताया कि शादी के बाद देवेंद्र के कई महिलाओं के साथ अवैध संबंध होने की बात सामने आई। इतना ही नहीं, देवेंद्र पहले भी अपनी पत्नी को जान से मारने का प्रयास कर चुका है। शादी से पहले उसने अपनी पहली पत्नी को भी जिंदा जलाकर मार दिया था, जिसकी जानकारी मोहिनी को शादी के बाद हुई।

परिवार ने दर्ज कराई शिकायत 

रोहित ने बताया कि देवेंद्र की महिला मित्र किरन अक्सर घर आती थी, जिससे शादी करने की बात देवेंद्र करता था। मोहिनी के विरोध पर वह मारपीट करता था। इस घटना के बाद मोहिनी के पति देवेंद्र, ननद माया, ननदोई संतोष और किरन के खिलाफ हत्या के प्रयास सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कराया गया है।

पीड़िता की हालत गंभीर 

घटना के बाद मोहिनी का पेट और कमर का हिस्सा बुरी तरह झुलस गया है। डॉक्टरों के मुताबिक उनकी हालत गंभीर है, लेकिन स्थिर है। उनका आठ साल का बेटा भी है, जो इस पूरे मामले से बेहद आहत है।

समाज के लिए सवाल 

रोहित के अनुसार शादी के बाद पता चला कि देवेंद्र ने एक दूसरे समुदाय की युवती से पहले शादी कर चुका है। जिसे उसने जिंदा जलाकर मार दिया था। इस मामले में उसके खिलाफ मुकदमा भी दर्ज हुआ था। आरोप है कि देवेंद्र के कई महिलाओं से अवैध संबंध हैं। वह अपनी महिला मित्र किरन को अक्सर घर लेकर आता था और उससे शादी करने की बात मोहिनी से कहता था। विरोध पर मारपीट करता था।

 

ये भी पढ़ें…

मातम में बदलीं बारात की खुशियां: चूक किसी और की,जान गवां बैठे ये 5 बेकसूर बाराती

गले में पड़ी माला से एक नोट खींचने पर दूल्हा कैसे बना स्पाइडरमैन, देखें Video

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

चार्जिंग स्टैंड की आड़ में कफ सिरप तस्करी का भंडाफोड़, 30 हजार शीशियां बरामद
बात-बात पर FIR? नेहा सिंह का नया वीडियो आग की तरह फैल रहा सोशल मीडिया पर