सार
हरदोई में दर्दनाक सड़क हादसा: बारात से लौट रही बोलेरो की बस से भिड़ंत, 5 लोगों की मौत, 4 गंभीर। पुलिस ने शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजे और घायलों को लखनऊ ट्रॉमा सेंटर रेफर किया।
हरदोई। UP के हरदोई जिले में सोमवार तड़के एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। कानपुर से शादी में शामिल होकर लौट रहे बारातियों की बोलेरो गाड़ी सामने से आ रही एक बस से टकरा गई। इस हादसे में 4 महिलाओं समेत 5 लोगों की मौत हो गई, जबकि 4 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को पुलिस ने नजदीकी अस्पताल भेज दिया है। लाशों को पोस्टमार्टम के लिए चीरघर भेजा गया है। इस हादसे के बाद खुशियों वाले घर में कोहराम मच गया है। हादसे की वजह कोहरे की धुंध बताई जा रही है।
घटना का विवरण
स्थान: मल्लावां कोतवाली के गौरी चौराहे के पास कटरा-बिल्हौर मार्ग।
समय: सोमवार सुबह 3 बजे।
कारण: कोहरे की धुंध या ड्राइवर को झपकी आना हादसे की वजह मानी जा रही है।
मृतकों में 4 महिलाएं शामिल
मृतकों में 4 महिलाएं सीमा देवी (40), प्रतिमा (32), प्रतिभा (42), रामकली (52) और बोलेरो ड्राइवर शुभम (28) शामिल है।
गंभीर घायल: विमला (40), केशव (12), शौर्य (10), और एक 12 साल का बच्चा। इन्हें लखनऊ के ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया है।
इतनी भीषण थी टक्कर कि बोलेरो के टुकड़े 50 फीट दूर गिरे
बोलेरो और बस की टक्कर इतनी भीषण थी कि बोलेरो के टुकड़े 50 फीट दूर तक बिखर गए। हादसे के बाद बोलेरो में सवार सभी लोग गाड़ी में फंस गए थे। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर गाड़ी को कटवाकर सभी को बाहर निकाला।
बारातियों से ही भरी बस का चालक फरार, पुलिस जांच जारी
जिस बस से टक्कर हुई, उसमें भी बाराती सवार थे। हादसे के बाद बस चालक मौके से फरार हो गया। बस सवार बारातियों ने ही पुलिस को सूचना दी। बताया जा रहा है कि बस तेज रफ्तार में थी, जिससे यह हादसा हुआ। जिस वक्त दुर्घअना हुई, उस वक्त ज्यादातर लोग सो रहे थे। जल्दी पहुंचने के चलते बस ड्राइवर गाड़ी तेज चला रहा था। अचानक तेज झटका लगने पर ज्यादातर सवारियां सीट से नीचे गिर गईं। कुछ देर बाद बाहर निकलकर देखा तो पता चला कि बोलेरो को टक्कर मारी है। बोलरो सवार चीख-पुकार रहे थे, उनको बाहर निकालने के लिए बस सवार लोगोंने कोशिश की लेकिन बोलेरो चारों तरफ से इस तरह से पिचक कई थी कि उसमें फंसे लोगों को बाहर निकालना मुश्किल था।
पुलिस ने क्या कहा?
एएसपी नृपेंद्र कुमार के अनुसार प्राथमिक जांच में बोलेरो और बस की तेज रफ्तार को हादसे का मुख्य कारण बताया गया है। पुलिस ने बस को क्रेन की मदद से हटवा दिया है और बस चालक की तलाश शुरू कर दी है। इस हादसे ने हरदोई जिले के माधौगंज इलाके को शोक में डाल दिया है। मृतकों के परिवार में मातम पसरा हुआ है। पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।