भतीजे संग रंगे हाथ पकड़ी गई चाची, फिर रात में टूटी चौखट से लिखी गई मौत की दास्तान

Published : May 20, 2025, 05:43 PM IST
kanpur chachi bhatija love affair murder case husband killed for illicit relationship

सार

Kanpur murder case: कानपुर में एक महिला ने अपने ही भतीजे के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी। अवैध संबंधों के चलते पति को रास्ते से हटाने के लिए महिला ने खाने में नींद की गोली मिलाई और फिर भतीजे के साथ मिलकर हत्या को अंजाम दिया।

illicit affair with nephew: कानपुर के एक गांव से सामने आया यह मामला न केवल चौंकाने वाला है, बल्कि रिश्तों पर से विश्वास भी उठाता है। एक महिला अपने ही भतीजे के प्यार में इस कदर पागल हो गई कि उसने अपने पति को रास्ते से हटाने की साजिश रच डाली। कहानी में इश्क, धोखा और हत्या तीनों मौजूद हैं, और यही इसे एक दिल दहला देने वाला क्राइम स्टोरी बना देता है

ट्रैक्टर चालक था पति, भतीजे से चल रहा था अफेयर

32 वर्षीय धीरेंद्र पासवान कानपुर के लक्ष्मणखेड़ा गांव में अपनी पत्नी रीना, वृद्ध मां और 4 साल के बेटे के साथ रहता था। धीरेंद्र पास के ही घर में रहने वाले अपने 23 वर्षीय भतीजे सतीश पासवान को परिवार जैसा ही मानता था। लेकिन उसी भतीजे के साथ रीना के अवैध संबंध थे।

पति ने रंगे हाथ पकड़ा, फिर बिगड़ी बात

रीना ने पुलिस को बताया कि एक दिन उसका पति धीरेंद्र उन्हें आपत्तिजनक स्थिति में देख बैठा था। इसके बाद दोनों के बीच का मिलना बंद हो गया, लेकिन मन से रिश्ता खत्म नहीं हुआ। रीना का प्यार अब जुनून बन चुका था।

हत्या के बाद रोने-धोने का ड्रामा और झूठा केस दर्ज

धीरेंद्र की मौत के बाद सुबह होते ही रीना ने गांव वालों के सामने खुद को पीड़ित बताना शुरू किया। उसने गांव के तीन लोगों – कीर्ति, रविंद्र और राजू यादव – के खिलाफ झूठा आरोप लगाकर एफआईआर दर्ज करा दी। पुलिस ने शुरुआती जांच में रविंद्र और राजू को जेल भेज भी दिया।

कॉल डिटेल ने खोली पोल, भतीजे से थी लगातार बातचीत

पुलिस को कुछ दिनों बाद रीना के बयानों पर शक हुआ। जब उसके मोबाइल की कॉल डिटेल निकाली गई तो वह लगातार सतीश के संपर्क में पाई गई। इसके अलावा दोनों के फोन से अश्लील तस्वीरें भी बरामद हुईं।

रीना ने कबूला: पति की हत्या का रचा था प्लान

पुलिस पूछताछ में रीना टूट गई। उसने माना कि वह और सतीश प्रेम में थे और पति उनके रिश्ते में बाधा बन चुका था। एक दिन उन्होंने मिलकर धीरेंद्र को रास्ते से हटाने की योजना बना ली।

खाने में मिलाई नींद की गोली, फिर की खौफनाक वारदात

रीना ने अपने पति के लिए उस दिन खास खाना बनाया और उसमें नींद की गोलियां मिला दीं। धीरेंद्र ने भरपेट खाना खाया और बेहोश होकर सो गया। फिर जो हुआ वो बेहद खौफनाक था।

टूटी चौखट से पति के सिर पर किए वार

रीना ने पुलिस को बताया कि जब सतीश हत्या करने गया तो उसके हाथ कांपने लगे। तब खुद रीना ने पास रखी टूटी हुई चौखट उठाई और पति के सिर पर कई वार किए। धीरेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई। एडीसीपी साउथ महेश कुमार ने बताया कि रीना और सतीश के खिलाफ हत्या, साजिश और सबूत मिटाने जैसी गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। दोनों को जेल भेज दिया गया है।

यह भी पढ़ें: क्या आप जानते हैं? UP का ये शहर बना था सिर्फ 24 घंटे के लिए भारत की राजधानी

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

योगी सरकार की सशक्तिकरण नीति से सर्वोदय विद्यालय के छात्रों की राष्ट्रीय स्तर पर चमक
योगी सरकार की बाल श्रमिक विद्या योजना से 20 जिलों में 2000 बच्चों को मिलेगा लाभ