Cyber Crime: कानपुर के इस युवक ने बनाया ठग को उल्लू! उल्टा उसे ही लूट लिया!

सार

Kanpur online fraud : कानपुर में एक युवक ने साइबर ठग को ही फंसा लिया। CBI अफसर बनकर ठगने आए शख्स से युवक ने 10 हजार रुपये ऐंठ लिए। सतर्कता से युवक ने ठगी से खुद को बचाया।

Kanpur cyber fraud case: आमतौर पर साइबर ठग भोले-भाले लोगों को अपना शिकार बनाते हैं, लेकिन इस बार कानपुर के एक युवक ने ठग को ही उसकी चाल में फंसा दिया. एक अनोखी घटना में, युवक ने न केवल खुद को ठगी से बचाया बल्कि ठग से 10 हजार रुपये भी ऐंठ लिए. इस हैरान कर देने वाली घटना ने साइबर क्राइम के खिलाफ सतर्कता का नया उदाहरण पेश किया है.

CBI अधिकारी बनकर ठग ने किया फोन, युवक ने खेला मास्टरस्ट्रोक

बर्रा निवासी भूपेंद्र सिंह के पास 6 मार्च को एक फोन आया. कॉल करने वाले ने खुद को CBI अधिकारी बताया और आरोप लगाया कि वह अश्लील वीडियो देखते हैं. इतना ही नहीं, ठग ने दावा किया कि उनके खिलाफ किसी लड़की ने शिकायत दर्ज कराई है.

Latest Videos

ठग ने उन्हें डराने के लिए व्हाट्सऐप पर 32 मॉर्फ्ड वीडियो और 48 मॉर्फ्ड फोटो भेजीं और धमकी दी कि CBI और पुलिस जल्द ही उनके घर पहुंचेंगी. हालांकि, भूपेंद्र को ठग की बातें संदिग्ध लगीं और उन्होंने ठग को ही फंसाने की योजना बना ली.

युवक की चालाकी, ठग से उलटे वसूले 10 हजार रुपये

भूपेंद्र ने ठग से कहा, “अंकल, प्लीज मम्मी को मत बताइएगा,” जबकि उनकी मां का पहले ही निधन हो चुका था. ठग को लगा कि युवक डर गया है, और उसने केस खत्म करने के लिए 16 हजार रुपये मांगे.

भूपेंद्र ने बहाना बनाया कि उनके पास एक सोने की चेन है, जिसे बेचकर वह पैसे का इंतजाम करेंगे. इसके बाद उन्होंने ठग से 3 हजार रुपये खुद के खाते में ट्रांसफर करवाने के लिए मना लिया. धीरे-धीरे उन्होंने इसी तरह कुल 10 हजार रुपये ठग से ऐंठ लिए.

यह भी पढ़ें: UP News: किसी 5 Star संस्थान से का नहीं CM YOGI का बनवाया ये Sarkari School! सुविधाएं देख कर फटी रह जाएगी आंखें!

ठग का दर्द: "बेटा, तुमने मेरे बच्चों की होली भी खराब कर दी!"

भूपेंद्र और ठग के बीच 7.27 मिनट की ऑडियो रिकॉर्डिंग भी सामने आई है, जिसमें ठग परेशान होकर गिड़गिड़ा रहा है –

ठग: बेटा, तुम फोन नहीं उठा रहे.

भूपेंद्र: सर, हम इसलिए फोन नहीं उठा रहे थे कि आप डांटेंगे. पैसे की व्यवस्था नहीं हो पाई है.

ठग: हमें भी डांट पड़ रही है. मेरी नौकरी चली जाएगी. तुम मुझे बेवकूफ समझ रहे हो?

भूपेंद्र: नहीं सर, मैं आपको बेवकूफ नहीं समझ रहा हूं.

ठग: तुमने 3 हजार मांगे, मैंने दे दिए. फिर दोबारा मांगा, तब भी भेज दिया. क्या मेरे माथे पर बेवकूफ लिखा था?

भूपेंद्र: आपने मेरी मदद की है, सर.

ठग: मदद की है तो ऐसा करोगे मेरे साथ? मेरे बच्चों की होली के लिए भी कुछ नहीं बचा.

पुलिस के संज्ञान में मामला, साइबर ठगी से सतर्क रहने की अपील

यह मामला साइबर ठगी के बढ़ते मामलों पर एक नया मोड़ है, जिसमें सतर्कता और सूझबूझ के बल पर युवक ने न केवल खुद को ठगी से बचाया बल्कि ठग को भी सबक सिखाया. पुलिस ने लोगों से अपील की है कि ऐसे किसी भी संदिग्ध कॉल पर घबराने के बजाय सतर्कता बरतें और तुरंत साइबर सेल को सूचित करें.

यह भी पढ़ें: Amazing News: किस्मत नहीं मेहनत बदलती है जिंदगी! इस छोटे से गांव के 14 युवा बनेंगे UP Police के सिपाही!

About the Author

Akshansh Kulshreshtha

अक्षांश कुलश्रेष्ठ एक अनुभवी पत्रकार हैं और इस क्षेत्र में 4 साल से अधिक समय से कार्यरत हैं। उन्होंने लखनऊ विश्वविद्यालय से पत्रकारिता और जनसंचार की डिग्री पूरी की, जहां उन्होंने उत्तर प्रदेश की राजनीति, अपराध की कहानियों और स्वास्थ्य और जीवन शैली पर फीचर लेखों में गहरी रुचि विकसित की। वर्तमान में, वह एशियानेट हिंदी के साथ काम कर रहे हैं, जहां वह अपने रिपोर्टिंग कौशल को निखारना जारी रखते हैं। डिजिटल मीडिया मार्केटिंग एक्जीक्यूटिव और सोशल मीडिया मार्केटिंग पेशेवर के रूप में उनके अनुभव ने ऑनलाइन ब्रांडिंग, कंटेंट प्रमोशन और दर्शकों की सहभागिता में उनकी क्षमताओं को तेज किया है। अक्षांश पारंपरिक पत्रकारिता को आधुनिक डिजिटल रणनीतियों के साथ जोड़ते हैं, जिससे यह सुनिश्चित होता है कि उनका काम पाठकों के लिए प्रभावशाली और जानकारीपूर्ण बना रहे।Read More...
Share this article
click me!

Latest Videos

Pahalgam आतंकी हमले पर रक्षा मंत्री Rajnath Singh बोले “जिन्होंने पर्दे के पीछे बैठकर...”
'ताबूत में अंतिम कील...' पहलगाम की घटना पर CM योगी की दहाड़, शुभम के परिवार से की मुलाकात