Cyber Crime: कानपुर के इस युवक ने बनाया ठग को उल्लू! उल्टा उसे ही लूट लिया!

Published : Mar 17, 2025, 10:42 PM IST
 kanpur cyber fraud scam cbi officer fake call man traps scammer loot

सार

Kanpur online fraud : कानपुर में एक युवक ने साइबर ठग को ही फंसा लिया। CBI अफसर बनकर ठगने आए शख्स से युवक ने 10 हजार रुपये ऐंठ लिए। सतर्कता से युवक ने ठगी से खुद को बचाया।

Kanpur cyber fraud case: आमतौर पर साइबर ठग भोले-भाले लोगों को अपना शिकार बनाते हैं, लेकिन इस बार कानपुर के एक युवक ने ठग को ही उसकी चाल में फंसा दिया. एक अनोखी घटना में, युवक ने न केवल खुद को ठगी से बचाया बल्कि ठग से 10 हजार रुपये भी ऐंठ लिए. इस हैरान कर देने वाली घटना ने साइबर क्राइम के खिलाफ सतर्कता का नया उदाहरण पेश किया है.

CBI अधिकारी बनकर ठग ने किया फोन, युवक ने खेला मास्टरस्ट्रोक

बर्रा निवासी भूपेंद्र सिंह के पास 6 मार्च को एक फोन आया. कॉल करने वाले ने खुद को CBI अधिकारी बताया और आरोप लगाया कि वह अश्लील वीडियो देखते हैं. इतना ही नहीं, ठग ने दावा किया कि उनके खिलाफ किसी लड़की ने शिकायत दर्ज कराई है.

ठग ने उन्हें डराने के लिए व्हाट्सऐप पर 32 मॉर्फ्ड वीडियो और 48 मॉर्फ्ड फोटो भेजीं और धमकी दी कि CBI और पुलिस जल्द ही उनके घर पहुंचेंगी. हालांकि, भूपेंद्र को ठग की बातें संदिग्ध लगीं और उन्होंने ठग को ही फंसाने की योजना बना ली.

युवक की चालाकी, ठग से उलटे वसूले 10 हजार रुपये

भूपेंद्र ने ठग से कहा, “अंकल, प्लीज मम्मी को मत बताइएगा,” जबकि उनकी मां का पहले ही निधन हो चुका था. ठग को लगा कि युवक डर गया है, और उसने केस खत्म करने के लिए 16 हजार रुपये मांगे.

भूपेंद्र ने बहाना बनाया कि उनके पास एक सोने की चेन है, जिसे बेचकर वह पैसे का इंतजाम करेंगे. इसके बाद उन्होंने ठग से 3 हजार रुपये खुद के खाते में ट्रांसफर करवाने के लिए मना लिया. धीरे-धीरे उन्होंने इसी तरह कुल 10 हजार रुपये ठग से ऐंठ लिए.

यह भी पढ़ें: UP News: किसी 5 Star संस्थान से का नहीं CM YOGI का बनवाया ये Sarkari School! सुविधाएं देख कर फटी रह जाएगी आंखें!

ठग का दर्द: "बेटा, तुमने मेरे बच्चों की होली भी खराब कर दी!"

भूपेंद्र और ठग के बीच 7.27 मिनट की ऑडियो रिकॉर्डिंग भी सामने आई है, जिसमें ठग परेशान होकर गिड़गिड़ा रहा है –

ठग: बेटा, तुम फोन नहीं उठा रहे.

भूपेंद्र: सर, हम इसलिए फोन नहीं उठा रहे थे कि आप डांटेंगे. पैसे की व्यवस्था नहीं हो पाई है.

ठग: हमें भी डांट पड़ रही है. मेरी नौकरी चली जाएगी. तुम मुझे बेवकूफ समझ रहे हो?

भूपेंद्र: नहीं सर, मैं आपको बेवकूफ नहीं समझ रहा हूं.

ठग: तुमने 3 हजार मांगे, मैंने दे दिए. फिर दोबारा मांगा, तब भी भेज दिया. क्या मेरे माथे पर बेवकूफ लिखा था?

भूपेंद्र: आपने मेरी मदद की है, सर.

ठग: मदद की है तो ऐसा करोगे मेरे साथ? मेरे बच्चों की होली के लिए भी कुछ नहीं बचा.

पुलिस के संज्ञान में मामला, साइबर ठगी से सतर्क रहने की अपील

यह मामला साइबर ठगी के बढ़ते मामलों पर एक नया मोड़ है, जिसमें सतर्कता और सूझबूझ के बल पर युवक ने न केवल खुद को ठगी से बचाया बल्कि ठग को भी सबक सिखाया. पुलिस ने लोगों से अपील की है कि ऐसे किसी भी संदिग्ध कॉल पर घबराने के बजाय सतर्कता बरतें और तुरंत साइबर सेल को सूचित करें.

यह भी पढ़ें: Amazing News: किस्मत नहीं मेहनत बदलती है जिंदगी! इस छोटे से गांव के 14 युवा बनेंगे UP Police के सिपाही!

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

योगी सरकार की सशक्तिकरण नीति से सर्वोदय विद्यालय के छात्रों की राष्ट्रीय स्तर पर चमक
योगी सरकार की बाल श्रमिक विद्या योजना से 20 जिलों में 2000 बच्चों को मिलेगा लाभ