कानपुर देहात: ऑयल फैक्ट्री में सिलेंडर ब्लास्ट के बाद दीवार में हुआ छेद, 1 युवक की हुई मौत, कई घायल

Published : Mar 24, 2023, 03:52 PM IST
kanpur accident

सार

यूपी के कानपुर में एक फैक्ट्री में सिलेंडर ब्लास्ट के बाद कई मजदूर घायल हो गए। हादसे के बाद कई घायलों को इलाज के लिए भेजा गया। एक युवक की मौत भी इस हादसे के बाद हुई।

कानपुर: रनिया इलाके में शुक्रवार को एक ऑयर फैक्ट्री में सिलेंडर ब्लास्ट हो गया। इस हादसे में एक मजदूर की मौत हो गई। इस बीच आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल भी बताए जा रहे हैं। फैक्ट्री में बने एक कमरे में मजदूर सिलेंडर पर खाना बना रहे थे, उसी दौरान यह हादसा हो गया। हादसे के बाद आनन-फानन में घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया जहां उनका इलाज शुरू किया गया। हादसे को लेकर वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर पहुंचे हुए हैं। 

धमाके की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे लोग

सिलेंडर ब्लास्ट इतना तीव्र था का कमरे की दीवार क्षतिग्रस्त हुई और कई जगहों पर छेद हो गया। धमाके के बाद कमरे में आग लग गई। धमाके की आवाज सुनकर आसपास के लोग भी वहां पर आ गए। धमाके के बाद झुलसे मजदूरों को वहां से बाहर निकाला गया और मामले की सूचना स्थानीय थाना पुलिस को भी दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल पहुंचाया। 

हादसे में एक मजदूर की हुई मौत, कई घायल

पड़ताल में पता लगा है कि हादसा वैभव एडिबल फैक्ट्री में हुआ है। घटना के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि वह लोग खाना बनाकर खाने की तैयारी में थे। इसी बीच तेज धमाका हुआ। चीख-पुकार और धमाके की आवास सुनकर अन्य लोग वहां पर पहुंचे और बचाव कार्य शुरू किया गया। हादसे के बाद मौके पर पुलिस बल तैनात कर दी गई है। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। बताया जा रहा है कि जिस मजदूर की मौत हुई है वह हरदोई जनपद का रहने वाला था। वहीं इस बीच गंभीर रूप से घायल एक नाबालिग को इलाज के लिए केजीएमयू रेफर करने की बात भी सामने आ रही है। जबकि घायल 5 अन्य लोगों का इलाज कानपुर देहात के रायपुर के डीएस मेमोरियल में चल रहा है। हादसे के बाद मौके पर पुलिस बल की भी तैनाती है। 

नेता ने डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक से बात करने की दिखाई धौंस तो महिला एसडीएम ने दिया करारा जवाब, देखें Viral Video

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

योगी सरकार की सशक्तिकरण नीति से सर्वोदय विद्यालय के छात्रों की राष्ट्रीय स्तर पर चमक
योगी सरकार की बाल श्रमिक विद्या योजना से 20 जिलों में 2000 बच्चों को मिलेगा लाभ