2024 चुनाव को लेकर अखिलेश यादव ने की भविष्यवाणी, कहा- बीजेपी का होगा सफाया

Published : Apr 02, 2023, 01:02 PM IST
Akhilesh yadav

सार

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि 2024 के चुनाव में यूपी में बीजेपी का सफाया होगा। इस बीच उनके द्वारा कई अन्य मामलों को लेकर भी बीजेपी पर निशाना साधा गया।

लखनऊ: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की ओऱ से सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी पर जमकर निशाना साधा गया। अखिलेश यादव ने आरोप लगाया कि बीजेपी सरकार अन्याय और अत्याचार कर रही है। इसी के साथ उन्होंने दावा किया कि भाजाप यूपी में लोकसभा चुनाव हारेगी। वहीं उनके इस बयान पर यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि यूपी की सत्ता हासिल करने के लिए अखिलेश यादव की आत्मा भटक रही है। हालांकि यूपी की जनता ने उनका सफाया कर दिया है। ब्रजेश पाठक ने दावा किया कि 2024 के लोकसभा चुनाव में भी बीजेपी प्रचंड बहुमत के साथ जीत हासिल करेगी।

बलवंत की हत्या का भी किया जिक्र

आपको बता दें कि अखिलेश यादव यूपी के कानपुर पहुंचे हुए थे। यहीं पर उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधा। अखिलेश यादव ने दावा किया कि यूपी की जनता भाजपा से काफी दुखी है। इसी के चलते 2024 के लोकसभा चुनाव में यूपी में बदलाव दिखाई पड़ेगा। इस बीच अखिलेश यादव ने कानपुर में मां-बेटी की जलकर हुई मौत की घटना को लेकर भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि बीजेपी के तानाशाही वाले रवैये के चलते ही कानपुर में मां-बेटी ने जान गंवाई थी। उन्होंने आरोप लगाया कि कानपुर के ही बलवंत सिंह की हत्या भी पुलिस ने की थी। अभी तक बलवंत के परिवार को इंसाफ नहीं मिला है।

'प्रशासन ने करे कारोबारियों को परेशान'

कानपुर में लगी आग के मामले में अखिलेश यादव ने रेडीमेड कारोबारियों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को सुना। उन्होंने सरकार से मांग की है कि कारोबारियों को आग के नाम पर संबंधित विभागों के द्वारा परेशान न किया जाए। उनसे किसी भी तरह की वसूली न हो और ऐसी पहल की जाए जिससे व्यापारी जल्द से अपना कारोबार फिर से शुरू कर सके। अखिलेश ने कहा कि जो भी कारोबारी हैं उनके नुकसान की भरपाई की जिम्मेदारी सरकार की है। अखिलेश ने कहा कि व्यापारियों से बातचीत हुई है। उन्हें डर है कि आगे प्रशासन आग के बहाने उन्हें परेशान करेंगे। हालांकि व्यापारियों को परेशान न किया जाए। लंबे समय तक आग पर काबू न पाए जाने को अखिलेश ने प्रशासन की लापरवाही बताया है।

गोवर्धन कुंड में मिला युवती का अर्धनग्न शव, हत्या के बाद शव फेंके जाने की आशंका

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

योगी सरकार की सशक्तिकरण नीति से सर्वोदय विद्यालय के छात्रों की राष्ट्रीय स्तर पर चमक
योगी सरकार की बाल श्रमिक विद्या योजना से 20 जिलों में 2000 बच्चों को मिलेगा लाभ